Diabetes Warning Signs: डायबिटीज तेजी से भारत के लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है. अनहेल्दी लाइफस्टाइल और जेनेटिक फैक्टर्स की वजह से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. लाइलाज बीमारी की वजह से इंसान के शरीर में किडनी डिजीज, हार्ट डिजीज, गॉल ब्लैडर की समस्याएं भी होने लगती हैं. डायबिटीज के कारण तनाव, एंग्जायटी, कमजोर इम्युनिटी, ओस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं को खतरा भी रहता है. इसलिए इसे समय रहते पहचानना और इससे बचाव करना बेहद जरूरी है. लेकिन कई बार लोग कुछ संकेतों को समझ नहीं पाते हैं जो शरीर उन्हें बार-बार देता है. क्या आपको पता है जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनके पैरों में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं. डायबिटीज के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे (World Diabetes Day 2024) मनाया जाता है. इस खास मौके पर आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
डायाबिटीज के लक्षण
• बार-बार प्यास लगना
• थकान
• मुंह सूखना
• हाथ-पैरों में झंझनाहट
• बार-बार यूरिनेट करना
• धुंधला दिखना
• चोट या छालों का जल्दी ठीक न होना
डायाबिटीज होने पर पैरों में दिखते हैं ये संकेत
पैरों में घाव
डायबिटीज होने पर ज्यादा प्यास लगती है. थकान ज्यादा महसूस होती है. डायबिटीज के मरीजों में पैरों में घाव होने और दूसरी कॉम्प्लिकेशन्स का खतरा बढ़ जाता है, जिसमें इन्फेक्शन और अल्सर भी शामिल हैं.
पैरों के रंग में बदलाव
जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनके पैरों के रंग में बदलाव दिखता है. ऐसा ब्लड फ्लो में रुकावट की वजह से होता है, फंगल इन्फेक्शन, जैसे एशलीट्स फुट ये परेशानियां डायबिटीज के मरीजों में देखने को मिल सकती हैं.
झनझनाहट महसूस होना
डायबिटीज के मरीजों को पैरों में अक्सर झनझनाहट या टिंगलिंग जैसा महसूस हो सकता है. लोगों के पैरों में छोटी-मोटी चोट लगने या फोड़े आदि के बारे में पता नहीं चलता है. इसकी वजह से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है.
कई बार लोगों के त्वचा के रंग और टेक्स्चर बदलाव दिखता है. डायबिटीज के मरीजों के पैरों की त्वचा अक्सर रूखी होती है. इनके पैर ज्यादा फटते हैं. ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट की वजह से ऐसा होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Health: भारत के ऊपर आने वाली है बड़ी आफत, इंसानों का पड़ने वाला है अकाल