Advertisment

क्या है Success Shower? महिलाओं को स्पेशल फील करवाने का है ये बेस्ट तरीका

Success Shower: बेबी शॉवर और ब्राइडल शॉवर तो सबने सुना ही होगा. वहीं इसके बाद अब सक्सेस शॉवर काफी ट्रेंड में है. ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को स्पेशल फील करवाने का ये सबसे बेस्ट तरीका है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Success Shower

Success Shower

Advertisment

Success Shower: इन दिनों सोशल मीडिया में सक्सेस शॉवर काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं विदेशों में सक्सेस शॉवर का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. यहां महिलाएं अपनी सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए जश्न मनाती हैं. इस पार्टी का उद्देश्य महिलाओं को उनके मेहनत के लिए सराहना देना है और यह उनके जीवन के अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों जैसे शादी या बेबी के जन्म से परे जाकर उनकी पूरी उपलब्धियों को मान्यता देने का तरीका है. वहीं इस खास अंदाज के पीछे एक महत्वपूर्ण वजह जेंडर डिस्क्रिमिनेशन है. अक्सर महिलाएं समान अवसर और सम्मान की कमी का सामान करती हैं. वहीं इसी सोच को बदलने और महिलाओं को उनके प्रयासों के लिए सराहना देने के लिए सक्सेस शॉवर का आयोजन किया जाता है. 

क्या होता है सक्सेस शॉवर 

सक्सेस शॉवर का आयोजन विशेष रूप से जेन जी और मिलेनियल्स द्वारा किया जा रहा है. वहीं यह इवेंट सिर्फ उनके लिए होता है जो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में महत्वपूर्ण मील के पत्थर को पार कर चुके हैं. इस पार्टी में महिलाएं अपनी सफलताओं को साझा करती हैं और अपनी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करती हैं, जबकि उनके साथी और दोस्त उन्हें सराहते हैं.  

महिलाएं पुरुष के मुकाबले ज्यादा काम करती है 

भारतीय महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक काम करती हैं, लेकिन सर्विस सेक्टर में उनकी कमाई पुरुषों से 67 प्रतिशत कम होती है. हालांकि स्टडी के अनुसार, अमेरिकी महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक कमाती हैं, फिर भी उन्हें वह सम्मान और पहचान नहीं मिलती जिसकी वे हकदार हैं. उसी की प्रतिक्रिया में अमेरिका में महिलाएं अपने अपनों के साथ अपनी सफलता का उत्सव मनाने लगी हैं.

कैसे मनाते है सक्सेस शॉवर 

इसमेमं महिलाएं अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ एक छोटी सी पार्टी आयोजित करती हैं. जहां वो अपनी सफलता के बारे में बताती हैं और अपने अनुभव शेयर करती हैं. इसके साथ ही अपने जीवन की सफलताओं का जश्न मनाती हैं. यह एक सकारात्मक माहौल बनाता है और महिलाओं को अपनी मेहनत और सफलता पर गर्व महसूस कराता है.

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: आखिर महिलाएं क्यों टॉक्सिक आदमी से होती है अट्रैक्ट जानें इसके पीछे की वजह

ये भी पढ़ें - Virtrual Intimacy : लॉन्ग डिस्टेंस कपल्स के लिए गुड न्यूज, अब 24 घंटे मिलेगा एक दूसरे का साथ, जानें कैसे

Success Shower Trend women celebration special feel women Success Shower women
Advertisment
Advertisment
Advertisment