Baby Boomer से लेकर Gen-Z तक, जानिए अपनी उम्र के अनुसार घूमने का ट्रेंड

अभी तक हम Gen Z और Gen Alpha के बीच का फर्क समझने में ही लगे थे कि अब एक नई पीढ़ी ने दस्तक दे दी है. हर पीढ़ी को उसके समय के सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी बदलाव एक दूसरे से अलग करते हैं.

अभी तक हम Gen Z और Gen Alpha के बीच का फर्क समझने में ही लगे थे कि अब एक नई पीढ़ी ने दस्तक दे दी है. हर पीढ़ी को उसके समय के सामाजिक, सांस्कृतिक और तकनीकी बदलाव एक दूसरे से अलग करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
traveling trend

traveling trend Photograph: (Freepik)

जहां पुराने समय की पीढ़ी शांत और धार्मिक सफर को तय करती है, तो वहीं आज की पीढ़ियां रोमांच, मस्ती और स्वतंत्रता से घूमने को ज्यादा पसंद करता है. डिजिटल युग, सोशल मीडिया, वर्क फ्रॉम एनीव्हेयर और तेज़ जीवनशैली ने घूमने को सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि खुद को पर्यावरण से जोड़ने का माध्यम बना दिया है. आइए आपको बताते हैं हर उम्र के मुताबिक घूमने का क्या ट्रेंड है. 

Advertisment

बेबी बूमर्स (Baby Boomers: 1946–1964)

दूसरे विश्व युद्ध के बाद पैदा हुई पीढ़ी आर्थिक उन्नति और सामाजिक बदलावों की साक्षी रही है. टेलीविजन का आगमन, नागरिक अधिकार आंदोलन और पारिवारिक ढांचे में बदलाव इनके समय की प्रमुख घटनाएं थी. इस पीढ़ी के घूमने का तरीका है कि, ये लोग आरामदायक, पारंपरिक और संगठित ट्रैवल को पसंद करते हैं, अकसर इतिहास और संस्कृति से जुड़ी जगहों की ओर रुझान रखते हैं

जनरेशन X (Gen X: 1965–1980)

इस जनरेशन की पीढ़ी को "लैचकी किड्स" भी कहा जाता है. इन्होंने बचपन में अकेलापन और पारिवारिक अस्थिरता को जिया है. निजी तकनीक और शुरुआती इंटरनेट इनके जीवन का हिस्सा रहे हैं. इस पीढ़ी को पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के साथ यात्रा करना पसंद है. ये लोग बैलेंस्ड ट्रैवल करते हैं — न बहुत लक्ज़री, न ही बहुत बैकपैकिंग...

मिलेनियल्स (Millennials: 1981–1996)

इस पीढ़ी का गहरा संबंध तकनीक, सोशल मीडिया और वैश्वीकरण से है. ये पहली पीढ़ी है, जिसने इंटरनेट, स्मार्टफोन और इंस्टाग्राम को रोजमर्रा की चीज़ बनाया है. इस पीढ़ी को रोमांच काफी पसंद है. जिसके चलते से पीढ़ी डिजिटल प्लेटफॉर्म से प्रेरणा लेकर ये ट्रेंडिंग, इंस्टाग्रामेबल और एक्सपीरियंस- बेस्ड यात्रा को पसंद करते हैं.

जनरेशन Z (Gen Z:1997–2012)

ये पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल दुनिया में पैदा हुए हैं. ये लोग स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के साथ बड़े हुए हैं. ये आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से जागरूक हैं. इनकी पसंद सबसे काफी अलग होती है. लोकल और असली अनुभव, जो भीड़ से दूर हों और पहचान बनाने में उनकी मदद करें.

जनरेशन अल्फा (Alpha 2013–2025)

ये सबसे नई पीढ़ी है, जो AI, वर्चुअल रियलिटी और रोबोटिक्स से घिरे माहौल में पल रही है. हालांकि ये अभी यात्रा निर्णय नहीं लेते है. तकनीक से इनका लगाव भविष्य की यात्रा शैली को जरूर प्रभावित करेगा. इस पीढ़ी का यात्रा करने का तरीका डिजिटल गाइड, गेमिफाइड ट्रैवल और टचलेस अनुभव हो सकता हैं.

जनरेशन बीटा (Gen Beta 2025–2039)

यह पीढ़ी भविष्य की सबसे अधिक तकनीकी रूप से उन्नत पीढ़ी मानी जा रही है.  स्मार्ट एनवायरमेंट, AI शिक्षा और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित विश्व में पले-बढ़ेगी. इस पीढ़ी के ट्रैवल करने के बारे में अनुमान लगाया जाए तो, ये पीढ़ी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और AI से पर्सनलाइज की गई यात्रा को अपना सकते है.

 

 

 

Travel News lifestyle News In Hindi Alpha Gen Z travel trends 2025 generational travel trends generational travel trend ky hai Baby Boomer Gen Beta Millennials Gen X
      
Advertisment