Babymoon क्या है? जिसे लोग कह रहे हैं सेकंड हनीमून, जानिए इसके बारे में

इन दिनों कपल में नई-नई चीजें ट्रेंड कर रही है. वहीं अब कपल के बीच बेबीमून काफी चल रहा है. जिसे की कपल का सेकंड हनीमून भी कहा जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

इन दिनों कपल में नई-नई चीजें ट्रेंड कर रही है. वहीं अब कपल के बीच बेबीमून काफी चल रहा है. जिसे की कपल का सेकंड हनीमून भी कहा जा रहा है. आइए आपको इसके बारे में बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Babymoon

Babymoon Photograph: (Freepik (AI))

शादी के बाद आपने लोगों को हनीमून पर जाते हुए देखा होगा, लेकिन इन दिनों कपल बेबीमून पर जा रहे है. जो कि तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हनीमून के बारे में बात करें तो ये समझ आता है कि कपल अपनी थकावट, एक-दूसरे को समझने के लिए हनीमून पर जाते है, लेकिन बेबीमून क्या है और इसमें कपल करते क्या है और क्यों इसे सेकंड हनीमून कहा जाता है. आइए आपको इन सब सवालों के जवाब देते हैं.

Advertisment

क्या है Babymoon?

Babymoon शब्द बेबी और हनीमून का मिश्रण है. इसका मतलब है बच्चे के जन्म से पहले माता-पिता द्वारा एक छोटा सा ट्रिप या छुट्टियां बिताना. यह कपल के लिए दूसरे हनीमून की तरह ही होता है लेकिन डिलीवरी से पहले कपल के लिए सेलिब्रेशन का एक खास मौका होता है. इस दौरान महिला को आरामदायक और रोमांटिक माहौल देकर उसे खास महसूस कराया जाता है. बेबीमून कपल के लिए एक खूबसूरत अनुभव है जो माता पिता बनने के उनके भावनात्मक सफर को और खास बना देता है. यह बच्चे के जन्म से पहले कपल का सेकेंड हनीमून जैसा होता है.

​कब जाना चाहिए?

बेबीमून के लिए परफेक्ट टाइमिंग 18 से लेकर 24 वें सप्ताह के बीच माना जाती है. इसके अलावा आप गर्भावस्था के मिड पीरियड में भी बेबीमून पर जा सकते हैं. जिस एयरलाइन में आप जा रहे हैं कहीं उसमें डिलीवरी के कुछ सप्ताह पहले फ्लाइंग प्रतिबंधित न हो. कई ऐसी एयरलाइन हैं जो डिलीवरी के कुछ हफ्ते पहले फ्लाइनिंग नहीं करने देती. बुकिंग से पहले इस बात को चेक कर लें, ताकि आपका टिकट बर्बाद न जाए.

​डेस्टिनेशन 

बेबीमून पर जाने से पहले डेस्टिनेशन तय कर लें. ध्यान रहे कि डेस्टिनेशन ऐसा होना चाहिए जहां आपकी प्रेग्नेंट पत्नी को ज्यादा चलना न पड़े, चढ़ाई न करनी पड़े, किसी तरह का जोखिम न हो और आप दोनों बिना किसी परेशानी के खूब मस्ती कर पाएं. अगर आप कार से बेबीमून के लिए जा रहे हैं तो ध्यान रखें कि 9-10 घंटे से ज्यादा का सफर न हो. गर्भवती महिला के बहुत ज्यादा देर तक एक ही जगह पर बैठे रहना भी परेशानी का सबब होता है.

डॉक्टर से सलाह लें

बेबीमून पर जाते वक्त अपने डॉक्टर से सलाह लें. जहां आप बेबीमून के लिए जा रहे हैं वहां आस-पास डॉक्टर की उचित व्यवस्था हो इस बात का विशेष ध्यान रखें. अपनी सभी दवाइयां और मेडिकल किट हमेशा साथ रखें. घूमने-फिरने के चक्कर में शरीर को बहुत ज्यादा स्ट्रेस न दें वरना इसका असर आपके बच्चे पर भी पड़ सकता है.

इन बातों का ध्यान रखें 

अगर आप भी ट्रेंड को अपनाते हुए बेबीमून पर जाने की योजना बना रहे हैं तो डाॅक्टर से सलाह जरूर लें. गर्भवती के स्वास्थ्य की स्थिति को ध्यान में रखकर ही यात्रा करें. प्रयास करें कि बहुत लंबा या थकाने वाला ट्रिप प्लान न करें. ऐसी जगह जाएं जहां अस्पताल और मेडिकल फैसिलिटी नजदीक हों. मस्ती में अपनी सेहत का ख्याल रखना न भूलें. स्वास्थ्यवर्धक खाना और आराम दोनों जरूरी हैं.

 

Honeymoon Destination honeymoon Babymoon Latest PIcs honeymoon destinations Babymoon Honeymoon Dresses babymoon trend second honeymoon
      
Advertisment