महिलाएं चेहरे को जवान और बेदाग बनाने के लिए तमाम ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं. इनमें क्लीनअप और फेशियल सबसे पसंदीदा होते हैं.लेकिन अक्सर वो इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि इंस्टेंट ग्लो के लिए उन्हें फेशियल या क्लीनअप क्या करवाना चाहिए.
2/6
फेशियल करवाने के फायदे
चेहरे पर फेशियल करवाने से स्किन साफ-सुथरी और हेल्दी रहती है. इसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, स्टीम जैसे ट्रीटमेंट्स शामिल होते हैं. यह एक प्रकार का ब्यूटी ट्रीटमेंट होता है.
3/6
क्लीनअप करवाने के फायदे
चेहरे पर क्लीनअप करवाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है.इसमें चेहरे की क्लींजिंग की जाती है. क्लीनअप के दौरान स्क्रबिंग और स्टीमिंग की जाती है. यह फेशियल से ज्यादा अलग नहीं होता है, और इससे भी स्किन हाइड्रेटेड रहती है.
Advertisment
4/6
पिंपल दूर करने के लिए करवाएं क्लीनअप
अगर हम क्लीनअप के फायदे की बात करें, तो यह पिंपल जैसी सामान्य समस्याओं के लिए बेहद लाभकारी होता है. क्लीनअप से कील-मुंहासों की समस्या में राहत मिल सकती है.
5/6
ऑयली त्वचा वालों को करवाना चाहिए फेशियल
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो फेशियल करवाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. फेशियल ऑयली त्वचा के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि यह अतिरिक्त तेल को हटाता है, जिससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है.
6/6
फेशियल और क्लीनअप दोनों से दूर होते डेड स्किन सेल्स
फेशियल और क्लीनअप दोनों ही डेड स्किन सेल्स को हटाने में मददगार होते हैं. क्लीनअप से चेहरे पर जमा धूल और मिट्टी साफ हो जाती है, जिससे त्वचा निखरी हुई लगती है. अगर आपकी त्वचा पर रिंकल्स (झुर्रियां) हैं, तो फेशियल करवाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है.