Advertisment

Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्र में 9 दिन किस रंग के पहनें कपड़े? यहां जानिए जवाब

नवरात्र के नौ दिनों में नौ रंगों का विशेष महत्त्व होता है. ऐसे में भक्तों को मां से जुड़े अलग-अलग दिनों के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

Advertisment
author-image
Neha Singh
New Update
Shardiya Navratri 2024

Shardiya Navratri 2024

Advertisment

Shardiya Navratri 2024: माता रानी के आगमन का भक्त पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. हर तरफ भक्ति और उल्लास का माहौल है. इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो रहे हैं. मैया के भक्त 9 दिन तक भक्ति में डूबे नजर आएंगे. नवरात्र के नौ दिनों में नौ रंगों का विशेष महत्त्व होता है. ऐसे में भक्तों को मां से जुड़े अलग-अलग दिनों के हिसाब से अलग-अलग रंग के कपड़े पहनने चाहिए. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्र में 9 दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 

Advertisment

3 अक्टूबर पहला नवरात्र

पहले नवरात्र पर इस बार पीले रंग का अधिक महत्त्व है. यह रंग खुशी और सकारात्मकता का दर्शाता है, जो भक्तों के लिए नई ऊर्जा और अच्छे विचारों के साथ अच्छी शुरुआत का प्रतीक है.

4 अक्टूबर दूसरा नवरात्र

Advertisment

दूसरा नवरात्र पर हरा रंग शुभ है, जो कि जीवन में शांति, सौम्यता और बढ़ोतरी को दर्शाता है. साथ ही, नई शुरुआत के लिए भी यह रंग शुभ माना जाता है. 

5 अक्टूबर तीसरा नवरात्र

तीसरे नवरात्र पर सलेटी(ग्रे) रंग जमीन से जुड़े होने के साथ जीवन में संतुलन का प्रतीक है. नवरात्र में यह दिन लोगों की आस्था से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में श्रद्धालु इस रंग का उपयोग करते हैं.

Advertisment

6 अक्टूबर चौथा नवरात्र

चौथा नवरात्र रचनात्मकता, सकारत्मकता और चुनौतियों से जीतने का प्रतीक है. चौथे नवरात्र पर यह रंग जीवन में बुराइयों से को पीछे छोड़कर अच्छे विचारों के साथ आगे बढ़ने का प्रतीक है. 

7 अक्टूबर पांचवां नवरात्र

Advertisment

पांचवें नवरात्र पर सफेद रंग का महत्त्व है. यह रंग एक तरफ शुद्धता का प्रतीक है, तो दूसरी तरफ यह रंग शांति और सद्भाव को भी दर्शाता है. ऐसे में नवरात्र में यह रंग अपनी सौम्यता के लिए जाना जाता है.

8 अक्टूबर छठा नवरात्र

छठे नवरात्र पर लाल रंग का महत्त्व है. यह रंग प्यार, जुनून और साहस का प्रतीक है. ऐसे में नवरात्र के समय इसका महत्त्व और बढ़ जाता है. यह श्रुद्धालुओं के लिए भक्ति भाव के लिए प्रेरक का काम करता है.

Advertisment

9 अक्टूबर सातवां नवरात्र

सातवें नवरात्र पर रॉयल ब्लू रंग का अधिक महत्त्व है. यह रंग सौम्य व्यवहार के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. साथ ही यह जीवन में उत्साह को भी दर्शाता है. 

10 अक्टूबर आठवां नवरात्र

आठवें नवरात्र पर गुलाबी रंग का अधिक महत्त्व है. नवरात्र पर इस रंग का महत्त्व दयालुता को लेकर है, जो कि आपके जीवन में दयालुता के रंग भरने में प्रेरणा देगा. 

11 अक्टूबर नौंवा नवरात्र

नौंवा नवरात्र पर बैंगनी रंग का अधिक महत्त्व है. यह रंग मां दुर्गा से अधिक संबंधित है, जो कि भक्ति भाव को बढ़ाने का प्रतीक है. यह रंग जीवन में आत्मीयता और भक्ति को बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : Durga Puja 2024: दिल्ली-एनसीआर में रहेगी दुर्गा पूजा की धूम, कोलकाता की तर्ज पर नोएडा में यहां सज रहे पंडाल

Shardiya Navratri 2024 Colours shardiya navratri colours 2024 list in hindi 9 day wise colours and its significance navratri daywise colors
Advertisment
Advertisment