Side Effects of Pizza: डेली लाइफ में पार्टीज हो या आउटिंग, हैंगआउट के लिए Pizza को परफेक्ट ट्रीट माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है ये आपकी सेहत के लिए कितना खतरनाक है. अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं. इसे पढ़ें और आज ही पिज्जा खाने से तौबा कर लें. पिज्जा काफी लोगों का पसंदीदा फास्ट फूड है. ज्यादातर लोगों को ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगता है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों में इसको लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखा जाता है, लेकिन ये सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हैं. जो लोग हद से ज्यादा पिज्जा खाते हैं उनकी सेहत को काफी नुकसान होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
ज्यादा पिज्जा खाने से क्या होता है नुकसान
कोई भी चीज लिमिट से ज्यादा अच्छी नहीं होती है. इसी तरह पिज्जा भी हमें बहुत कम खाना चाहिए. पिज्जा में कई प्रकार के चीजें जैसे कि चीज, सॉस, और मीट शामिल होते हैं, जो कैलोरी का रिच सोर्स होते हैं. ज्यादा कैलोरी की मात्रा आपके शरीर के लिए हानिकारक हो सकती है और वजन बढ़ने का कारण बन सकती है.
दिल के लिए खतरे की घंटी
पिज्जा एक तरह से दिल के लिए खतरे की घंटी होती है. पिज्जा में मोजेरेला चीज और अन्य प्रकार की चीजें होती हैं, जो अधिक चर्बी और सेंडेड फैट्स का स्रोत होते हैं. अधिक फैट का सेवन दिल की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है और लिपिड प्रोफाइल को बिगाड़ सकता है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक
पिज्जा का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक होता है. पिज्जा की ब्रेड की मूल सामग्री आटा होता है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट्स की अधिक मात्रा होती है. ये हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला फूड होता है और ब्लड शुगर लेवल का कारण बन सकता है.
पेट को कर सकता है परेशान
कुछ लोग जल्दी-जल्दी पिज्जा खाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदेय होता है. जो लोग हद से ज्यादा पिज्जा खा लेते हैं इसमें कई बार फ्राइड और तीखी सामग्री डाली जाती है जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल अल्सर और एसिडिटी का कारण बन सकती है. साथ ही पिज्जा को डाइजेस्ट करना आमतौर पर मुश्किल होता है. इसलिए ये अपच, गैस और कब्ज का कारण हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: सारी झंझट ही खत्म! ताकत की सुनामी के लिए पीएं गुनगुना दूध