कुर्ती को महिलाएं प्लाजो, जींस, सलवार या फिर पैंट्स के साथ पहनती हैं. वहीं पैंट जो होती हैं वह काफी आरामदायक होती हैं बल्कि इसे पहनने के बाद अधिक गर्मी भी नहीं लगती है. वहीं इन दिनों मार्केट में सिगरेट पैंट्स एक बार फिर से फैशन ट्रेंड में वापस आ गई है. यह पैंट्स आपके लुक को एन्हांस करती हैं. बल्कि आपके एक ट्रेडिशनल लुक भी देती हैं. इन पैंट्स को आप पार्टी में भी आसानी से पहनकर जा सकती हैं. इसे पहले महिलाएं डेली वियर में पहनती थी. आइए आपको इस पैंट्स के बारे में बताते है.
प्रिंटेड सिगरेट पैंट
सिगरेट पैंट फिटेड होती हैं और इनकी मोहरी काफी ऊंची होती है. जिसकी वजह से काफी ट्रेंडी दिखती हैं. आप स्टाइलिश लुक के साथ इसमें साइड स्लिट वर्क करा सकती हैं. आप प्रिंटेड सिगरेट पैंट भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको सिंपल से लेकर डिजाइनर तक कई डिजाइन मिल जाएंगे.
डोरी वाली सिगरेट पैंट
आप डोरी वाली सिगरेट पैंट भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें आपको कई डिजाइन मिल जाएंगे. जैसे आपको डोरी से बांधने वाले सिगरेट पैंट मिल जाएंगे या फिर आप आपको डोरी से बने पैंट्स पर कई तरह के डिजाइन बनवा सकती हैं.
नेट वाली सिगरेट पैंट
आप नेट वाली सिगरेट पैंट भी ट्राई कर सकते हैं. महिलाएं इसे अपनी पसंद के हिसाब से कुर्तियों से लेकर टॉप पर आसानी से वियर कर सकती हैं. ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इसे सूट के साथ कैरी कर सकती हैं.
साइड स्लिट सिगरेट पैंट
सिगरेट पैंट फिटेड होती हैं और इनकी मोहरी काफी ऊंची होती है. इस वजह से ये देखने में काफी ट्रेंडी लगती हैं. आप इसे और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए सिंपल सा साइड स्लिट वर्क करा सकती हैं. मोहरी पर लगा ये कट वर्क आपके ओवरऑल सूट लुक में एक चार्म एड कर देगा.
एंड में अटैक कराएं नेट
पैंट के एंड में मैचिंग नेट फैब्रिक अटैच करा के भी ओवरऑल लुक को काफी फैंसी बनाया जा सकता है. इसमें आप पैंट की ऊंचाई नॉर्मल से थोड़ी ज्यादा रख सकती हैं. इसके ऊपर से नेट अटैच करा के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया जा सकता है.
धोती स्टाइल सिगरेट पैंट
धोती स्टाइल सिगरेट पैंट भी देखने में काफी ट्रेंडी लगेगी. शॉर्ट कुर्तियों और टॉप के साथ आप वियर कर सकती हैं. अगर आपको इंडो वेस्टर्न लुक कैरी करना है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.