Happy Chocolate Day 2025: चॉकलेट के साथ प्यार में घोलें इन रोमांटिक मैसेज से मिठास

Chocolate Day Shayari 2025: चॉकलेट को अक्सर मिठास और रोमांस के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. चॉकलेट डे पर प्यार और केयर दिखाने के लिए लोग अपने पार्टनर और लव्ड वन्स को चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं.

Chocolate Day Shayari 2025: चॉकलेट को अक्सर मिठास और रोमांस के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. चॉकलेट डे पर प्यार और केयर दिखाने के लिए लोग अपने पार्टनर और लव्ड वन्स को चॉकलेट गिफ्ट में देते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Happy Chocolate Day

Happy Chocolate Day Photograph: (AI images)

Chocolate Day Shayari 2025: वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को आज चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्ते में प्यार की मिठास घोलेंगे. इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देने के साथ कुछ रोमांटिक मैसेज या शायरी भी भेज सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं, जो आपके रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाएंगे. इसके साथ ही अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है जब आप उसे चॉकलेट देकर अपने दिल की बात उससे कह सकते हैं. 

Advertisment

चॉकलेट डे पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज

प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाएं ये दिन तुम्हारे साथ खास
हैप्पी चॉकलेट डे माई लव!

इस चॉकलेट से मीठी तुम्हारी मुस्कान है,
जिसे देखकर दूर हो जाती सारी थकान है,
प्यारे पति, हैप्पी चॉकलेट डे!

देखो प्यार का त्योहार आया,
स्नेह और खुशियां साथ लाया,
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे,
रंग रहे ना कोई फीका,
चलो कर लेते हैं पहले मुंह मीठा.
Happy Chocolate Day

सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है,
मेरी जिंदगी में मिठास की बहार,
चॉकलेट डे पर करते हैं हम प्यार का इजहार,
हैप्पी चॉकलेट डे!

रिश्ते में हमारे विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे.
हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट डे दिन है खुशियों का,
ढेर सारी मिठाइयों का,
एक-दूजे को गले लगाने का
चॉकलेट साथ में खाकर, गम सारे भुलाने का.
हैप्पी चॉकलेट डे!

चॉकलेट डे का ये प्यारा दिन,
आए जीवन में बार-बार,
खुशियां भर दे मीठी सी,
तू है मेरा इकलौता प्यार,
हैप्पी चॉकलेट डे!

बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,
करो वादा कि प्यार आप भी निभाओगे,
कहो मेरे बिना अकेल-अकेले चॉकलेट नहीं खाओगे,
जानेमन, हैप्पी चॉकलेट डे!

यह भी पढ़ें: Valentine Week List 2025: वैलेंटाइन वीक में किस दिन क्या करें? यहां देखें लिस्ट और तैयारी कर दें शुरू

happy chocolate day wishes Happy Chocolate Day Happy Chocolate Day 2025 happy chocolate day messages
      
Advertisment