Wedding gift for relatives: शादियों का सीजन शुरू हो गया है. हर तरफ बैंड-बाजा-बरात की धूम मची हुई है. ऐसे में आपके घर पर भी किसी न किसी दोस्त या रिश्तेदारी से शादी का इन्विटेशन जरूर आया होगा. शादी का कार्ड आने के बाद सबसे बड़ी कंफ्यूजन अक्सर लोगों को यही होती है कि शादी में क्या गिफ्ट में दिया जाए. अमूमन लोग शादी में गिफ्ट के नाम पर लिफाफा थमा देते हैं. लेकिन ये अब बहुत ओल्ड फैशन हो चुका है. अगर आप चाहते हैं कि शादीशुदा जोड़ा या आपके रिलेटिव आपके गिफ्ट को सालों-साल याद रखें तो यहां हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं. इससे न केवल आपका इंप्रेशन अच्छा होगा बल्कि न्यू मैरिड कपल भी खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में.
डेकोर आइटम
शादी में आप डेकोर आइटम दे सकते हैं. घड़ी, कैंडल्स, पेटिंग जैसी चीजें हमेशा यूज में आ जाती हैं. बस इन्हें खरीदते समय थीम का ध्यान रखें. जैसे घड़ी में आप कपल का फोटो लगवा सकती हैं. हैंडमेट पेंटिंग में उनका फोटो बनवा कर दे सकते हैं.
गिफ्ट से करवाएं स्पेशल फील
शादी में आप अपने गिफ्ट के जरिए न्यू मैरिड कपल को स्पेशल फील करवा सकते हैं. गिफ्ट के तौर पर उनके लिए कैंडल लाइट डिनर ऑर्गनाइज कर सकते हैं. अगर आपका बजट ज्यादा है तो रिजॉर्ट भी बुक कर सकते हैं. कई दोस्त मिलकर हनीमून प्लान या वाउचर गिफ्ट भी दे सकते हैं.
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट करवाएं तैयार
शादी के मौके पर न्यू मैरिड कपल के लिए आप पर्सनलाइज्ड गिफ्ट तैयार करवा सकते हैं. दूल्हा और दुल्हन की फोटो के साथ आप उन्हें कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा कस्टमाइज टॉवेल और शॉवर कोट सेट भी दे सकते हैं.
स्पेशल गैजेट्स
शादी में गिफ्ट देने के लिए आप स्पेशल गैजेट्स भी दे सकते हैं. इसके अलावा दोस्त को उसका पसंदीदा मोबाइल, ब्लू टूथ स्पीकर, वॉच या होम थियेटर दे सकते हैं. इन चीजों का वो यूज भी कर पाएगा जो आपके लिए यादगार रहेगा.
एंजॉयमेंट के लिए दें गिफ्ट
शादी में आप एंजॉयमेंट के लिए भी गिफ्ट दे सकते हैं. म्यूजिक कांसर्ट, वॉटर पार्क या एंटरटेनमेंट पार्क वाउचर का गिफ्ट दे सकते हैं. अगर न्यू मैरिड कपल म्यूजिक कॉन्सर्ट का शौकीन है तो आप उसे म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकिस्ट भी दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सर्दियों का डबल मजा लेने के लिए पार्टनर के साथ यहां प्लान करें रोमांटिक ट्रिप