tff

हरतालिका तीज पर ट्राय करें ये ज्वेलरी, बेहद खूबसूरत लगेंगी आप

df

इस तीज पर आप किसी भी रेड साड़ी पर गोल्डन ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं. ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे.

hudes

तीज पर अगर आप लहंगा पहनने का सोच रहे हैं, तो आप अपने लहंगे के साथ फ्लोरल ज्वेलरी कैरी करें. इस आउटफिट के साथ अपना मेकअप न्यूड रखें ताकि आपका लहंगा ब्राइट दिखे.

ujhdxus

हरतालिका तीज के दिन हरे रंग का भी अपना महत्व है. ऐसे में अगर आप हरे रंग की साड़ी पहने तो इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी ही कैरी करें. इससे आपके साड़ी में कंट्रास्ट आएगा और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

मरून साड़ी के साथ गोल्डन चोकर पहनें और हाथों में कड़े डालें. कानों में हल्के झुमके पहनें, ये आपकी सुंदरता को डबल कर देगा.

अगर आप तीज पर सूट पहन रहे हैं, तो इस पर कोई भी हैवी इयररिंग डाल सकते हैं और लाइट मेकअप करें.