बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ट्राय करें देसी नुस्खा, नारियल दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें

अगर आप भी देसी तरीके से अपने बालों की देखभाल करने के साथ-साथ तेजी से ग्रोथ भी करना चाहती हैं तो ऐसे में नारियल दूध के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं.

अगर आप भी देसी तरीके से अपने बालों की देखभाल करने के साथ-साथ तेजी से ग्रोथ भी करना चाहती हैं तो ऐसे में नारियल दूध के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
बालों की ग्रोथ

बालों की ग्रोथ

Home remedies for hair growth: लंबे, काले लहराते बाल भला किसे पसंद नहीं होते हैं. इन्हें पाने के लिए लोग कई तरह के महंगे ब्रांडेड प्रोडक्ट्स यूज करते हैं. इनमें न केवल उनका बहुत सारा पैसा भी खर्च होता है बल्कि मनमुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है.  ऐसे में यहां हम आपके लिए एक देसी नुस्खा लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप बालों की ग्रोथ बढ़ा सकती हैं. इसके लिए आपको नारियल दूध का इस्तेमाल करना होगा. इसमें विटामिन सी, ई, बी और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

नारियल दूध कैसे है बालों के लिए फायदेमंद

नारियल दूध में मौजूद पोषक तत्व बालों की स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे ना केवल बाल अधिक मजबूत बनते हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है. यूं तो आप नारियल दूध को ऐसे भी बालों में अप्लाई कर सकती हैं. लेकिन अगर आप अपने हेयर टाइप और उनकी जरूरत को समझते हुए नारियल दूध के साथ कुछ इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करती हैं तो इससे आपको ज्यादा लाभ मिलेगा. 

नारियल दूध और शहद

नारियल के दूध में आप शहद मिक्स करके लगा सकती हैं. शहद बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है. इससे बाल अधिक मजबूत होते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आप आधा कप नारियल दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिक्स करें. इसे अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं. करीबन आधे घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें.

नारियल दूध में मिलाएं एलोवेरा जेल

अगर आपकी स्कैल्प सेंसेटिव है या फिर आप रूसी के कारण परेशान हैं तो ऐसे में आप नारियल दूध के साथ एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगाएं. इसके लिए आप 2-3 बड़े चम्मच ताजे एलोवेरा जेल को आधे कप नारियल दूध के साथ मिक्स करें. इसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. अंत में, ठंडे पानी से बालों को धो लें. यह बालों को सिल्की शाइनी बनाने में मदद कर सकता है.

नारियल दूध और मेथीदाना

मेथीदाना बालों के लिए हर तरह से फायदेमंद होता है. इसे नारियल दूध के साथ मिक्स करके कई गुना अधिक लाभ पा सकते हैं. इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मेथी के बीज को रात भर भिगोएं. अगली सुबह पीसकर पेस्ट बनाएं और 1/2 कप नारियल के दूध में मिक्स करें. अब आप इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं. करीबन आधे घंटे बाद बालों को धो लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सस्ते से प्लेन सलवार-सूट को महंगा दिखाने के लिए कैरी करें ये 5 दुपट्टे

Which is the best home remedy for hair growth How to grow hair faster naturally Is it possible to regrow hair naturally Home remedy for hair growth and thickness
      
Advertisment