Diwali Hair Care Tips: फेस्टिव सीजन में सिल्की और शाइनी बालों आजमाएं ये नुस्खे, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Diwali Hair Care Tips: त्योहारों पर हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखाई दे. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप खुद एक रूटीन को फॉलो करें, ताकि आप अच्छी नजर आएं.

author-image
Neha Singh
New Update
Diwali Hair Care Tips

Diwali Hair Care Tips

Festive Season Hair Care Tips: फेस्टिव सीजन में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है. इसी वजह से लोग अक्सर ऐसी चीजों को ट्राई करना पसंद करते हैं, जिससे उनका लुक अच्छा लगे. दिवाली के लिए लोग अलग-अलग डिजाइन के कपड़ों को खरीददारी कर रहे हैं. इन्हें वियर करने का स्टाइल भी खोज रहे हैं. ऐसा ही रूटीन हमें अपने बालों के लिए बदलने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि बदलते मौसम और इस प्रदूषण में सबसे ज्यादा बाल डैमेज होते हैं. यह ड्राई और दोमुंहे दिखने लगते हैं. इसे सही करने के लिए जरूरी है कि आप सही रूटीन को फॉलो करे. चलिए आपको बताते हैं आपके बालों को किस तरह की केयर चाहिए होती है, ताकि बाल फेस्टिव सीजन में सिल्की और हेल्दी नजर आए. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

हर्बल शैंपू का करें इस्तेमाल 

बाजार में केमिकल वाले शैंपू कई सारे मिल जाते हैं. आप हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको आंवला पाउडर 1 चम्मच, रीठा पाउडर- 1 चम्मच और शिकाकाई पाउडर- 1 चम्मच लेना है. पानी में अच्छे से पकाना है. फिर इस पानी से बालों को वॉश करना है. इसे लगाने से बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.

ऑयलिंग करना न भूलें 

बालों को सबसे ज्यादा पोषण की जरूरत होती है. इसलिए जरूरी है कि आप पार्लर जाकर हेयर स्पा करवाने की बजाए हफ्ते में 1 बार बालों में ऑयलिंग जरूर करें. इसके लिए आपको बस एक कटोरी लेनी है. इसमें नारियल का तेल, जैतून का तेल या बादाम के तेल को थोड़ी सी मात्रा में लेना है. इसे हल्का सा गुनगुना करना है. नहाने से 30 मिनट पहले बालों में अच्छे से मसाज करनी है. फिर अपने बालों को वॉश कर लेना है. इस नुस्खे को ट्राई करेंगी, तो बालों में शाइन आएगी.

सीरम जरूर लगाएं 

बालों को सिल्की बनाने के लिए जरूरी है कि आप घर के बने सीरम का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप एलोवेरा जेल और नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे लगाने से आपके बालों में नेचुरली शाइन आएगी. साथ ही, ये नुस्खा आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा. इसे आपको ट्राई करना चाहिए. इस बार इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करें. फेस्टिवल आते-आते आपके बाल भी अच्छे हो जाएंगे. फिर आपको पार्लर में जाकर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आप एक बार इसकी सलाह डॉक्टर से जरूर ले लेना.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढे़: Liquid lipstick लगाते समय इन 4 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा क्लासी लुक

Festive season hair care Diwali 2024 tips for silky and shiny hair Festive Season Hair Care Tips
      
Advertisment