/newsnation/media/media_files/ocNIHFfTz0XZWVX9b9vE.jpg)
Tips to grow eye lashes
/newsnation/media/media_files/ZBRdTcOrSYsBk7ilwZGK.jpg)
आर्टिफिशियल आईलैशेज की नहीं पड़ेगी जरूरत
ब्यूटीफुल नजर आने के लिए महिलाएं या लड़कियां आर्टिफिशियल आईलैशेज तक लगाती हैं. वैसे कास्टर ऑयल जैसी कुछ चीजों से इन्हें नेचुरली घना और लंबा बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
/newsnation/media/media_files/5pBlqAQ2blhN5PF4ZycQ.jpg)
कास्टर ऑयल
कास्टर ऑयल में विटामिन ई, ओमेगा-6 फैटी एसिड और दूसरे न्यूट्रिएंट्स होते हैं. इसे आईलैशेज पर रूई की मदद से लगाएं और इस बात का ख्याल रखें कि ये आंखों में न जाएं. रात में इस घरेलू नुस्खे को आजमाएं और सुबह इसे साफ कर लें.
/newsnation/media/media_files/JoO7rfQsHLMySMfjF7dI.jpg)
ग्रीन टी
ग्रीन टी के नुस्खे को अपनाने के लिए पहले इसे पानी में उबाल लें. ठंडा होने पर इस पानी को लैशेज पर लगाएं. हफ्ते में तीन बार ऐसा करें और फायदा देखें. इससे भी आईलैशेज को घना, काला और लंबा बना सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/SgKkdgjoOn6h1Ud61g81.jpg)
नारियल का तेल
आईलैशेज को नारियल तेल से पोषण देने के लिए इसे भी रात में रूई की मदद से बालों पर लगाएं और सुबह फेस को वॉश करके क्लीन कर दें. कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाला लौरिक एसिड बालों की ग्रोथ को दुरुस्त करता है.
/newsnation/media/media_files/G1REF3NLKSIOL81RltHW.jpg)
पोषण भी है जरूरी
अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पोषण का ध्यान रखें. शरीर में पोषण का बरकरार रहना जरूरी है. विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन से भरपूर डाइट न सिर्फ बालों को बढ़ाती है बल्कि इनका गिरना भी कम करती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us