/newsnation/media/media_files/FEJtn7udGGh8Sv7KAFn2.jpg)
/newsnation/media/media_files/yjPEoL45AB7lxlBmLm90.jpg)
एलोवेरा
हेल्दी और पिंपल फ्री स्किन के लिए एलोवेरा जेल भी किसी औषधि से कम नहीं है. इसकी मदद से चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासों के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी हटाया जा सकता है. इसलिए रात में सोते वक्त इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें.
/newsnation/media/media_files/dkRYjf5qiOUfcnZ0qN0h.jpg)
ग्रीन टी
ग्रीन टी सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. पिंपल्स को कम करने के लिए इसे यूज करना चाहते हैं, तो आप ग्रीन टी या फिर इसके टी बैग को एक कप पानी में डालकर कुछ देर के लिए रख दें. इसके बाद इसे पिंपल्स पर लगाएं. बता दें, इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण कील-मुंहासों के साथ-साथ सूजन को कम करने में भी मददगार होते हैं.
/newsnation/media/media_files/SsVrlVnbIXhENB43E5Qj.jpg)
बर्फ
कील-मुंहासों की समस्या में बर्फ का यूज भी बेहद बढ़िया माना जाता है. आप बर्फ के कुछ टुकड़ों को एक कॉटन पैड पर लेकर पिंपल्स पर लगा सकते हैं और इसके बाद आप पाएंगे कि पिंपल्स के साथ होने वाली रेडनेस भी कम होने लगी है.
/newsnation/media/media_files/LI3Jf83jkCupYKtb5oiy.jpg)
शहद
कील-मुंहासों की समस्या में शहद किसी औषधि से कम नहीं है. बता दें, कि यह एंटीबैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों का खजाना होता है, जो पिंपल्स को कम करने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको पिंपल्स पर शहद की कुछ बूंदे लगाकर रातभर के लिए छोड़ देनी हैं और सुबह उठकर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लेना है.