/newsnation/media/media_files/2025/11/08/cracked-heels-in-winter-2025-11-08-13-57-14.jpg)
Cracked Heels In Winter
Cracked Heels In Winter:सर्दियां शुरू होते ही शरीर की त्वचा के साथ-साथ एड़ियों की त्वचा भी रूखी और खुरदरी होने लगती है. ठंडी हवाओं और नमी की कमी के कारण कई लोगों को फटी एड़ियों की समस्या परेशान करती है. खासकर जो लोग पानी में काम करते हैं या नंगे पैर चलते हैं, उन्हें यह दिक्कत ज़्यादा होती है. अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो फटी एड़ियां दर्द, खून निकलने या संक्रमण का कारण भी बन सकती हैं. ऐसे में कुछ आसान घरेलू नुस्खे आपकी एड़ियों को फिर से मुलायम और खूबसूरत बना सकते हैं.
फटी एड़ियों के पीछे की वजह
एड़ियों की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में मोटी होती है, इसलिए उसमें दरारें जल्दी पड़ती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैंलंबे समय तक नंगे पैर रहना, हमेशा खुले फुटवियर पहनना, ठंडे पानी में अधिक देर तक पैर डुबोए रखना, मॉइस्चराइजर का नियमित उपयोग न करना, शरीर में नमी की कमीइन कारणों से एड़ियों की त्वचा सूखी, सख्त और खुरदरी हो जाती है, जिससे फटने और दर्द की समस्या बढ़ जाती है.
ग्लिसरीन-नींबू की रेमेडी
फटी एड़ियों को ठीक करने का यह सबसे पुराना और असरदार घरेलू उपाय है. एक बाउल में गुलाब जल, ग्लिसरीन और नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को रात में सोने से पहले एड़ियों पर लगाएं. चाहें तो पैरों की ऊपरी त्वचा पर भी अप्लाई कर सकते हैं. यह रेमेडी त्वचा की नमी बनाए रखती है और धीरे-धीरे दरारें भरने में मदद करती है.
बीजवैक्सबाम
मधुमक्खी का पीला मोम (बीजवैक्स) लें और हल्का गर्म करें. इसमें ग्लिसरीन, हल्दी पाउडर और नारियल तेल मिलाएं. ठंडा होने पर इसे किसी कंटेनर में स्टोर कर लें. यह बिल्कुल प्राकृतिक बाम की तरह काम करेगा. रात में इसे एड़ियों पर लगाकर मोजे पहन लें. कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देने लगेगा.
मुलायम एड़ियों के लिए नेचुरलपैक
अगर एड़ियों के साथ-साथ पंजों की त्वचा भी सख्त हो गई है तो यह पैक अपनाएंशहद, एलोवेरा जेल और पका हुआ केला मिलाकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट तक पैरों पर लगाकर रखें. फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए क्लीन कर लें. यह पैकडेडस्किन हटाने और त्वचा को मुलायम व चमकदार बनाने में मदद करता है. हफ्ते में 2-3 बार इसे लगाने से असर दिखेगा.
डेडस्किन हटाना है जरूरी
किसी भी रेमेडी को अपनाने से पहले एड़ियों की डेडस्किन हटाएं. गर्म पानी में थोड़ा शैंपू, नमक और फिटकरी मिलाएं. पैर इसमें 15 मिनट तक डुबोएं और प्यूमिकस्टोन से स्क्रब करें. फिर मॉइस्चराइजर या तेल लगाएं. आप चाहें तो कॉफी, शहद, चीनी और नारियल तेल मिलाकर नेचुरलस्क्रब भी बना सकते हैं.
डेलीकेयर से पाएंसॉफ्ट एड़ियां
- खुले फुटवियर की बजाय बंद और सॉफ्ट जूते पहनें.
- रात में कैस्टर ऑयल या नारियल तेल लगाकर हल्की मसाज करें.
- नियमित रूप से एड़ियों को मॉइस्चराइज करते रहें.
- इससे न सिर्फ एड़ियां खूबसूरत दिखेंगी बल्कि मसाज से थकान और तनाव भी कम होगा.
यह भी पढ़ें: Roti Benefits: गेहूं, ज्वार या बाजरा, कौन से आटे की रोटी का सेवन करना होगा सबसे ज्यादा फायदेमंद? जानिए
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us