सफर में उल्टी या जी मिचलाने से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए हैं

पुदीने के पत्तों को गर्म पानी और 1 चम्मच शहद मिलाएं कहीं निकलने से पहले इस मिश्रण को पियें

पुदीने के पत्तों को गर्म पानी और 1 चम्मच शहद मिलाएं कहीं निकलने से पहले इस मिश्रण को पियें

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सफर में उल्टी या जी मिचलाने से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए हैं

vomiting while travelling सफर में उल्टी का इलाज (फाइल फोटो)

आजकल बहुत से लोगों को बस या कार के सफर के दौरान वोमिटिंग यानी उल्टियां (Vomiting)  होती हैं. क्या आप सफर करने से सिर्फ इसलिए डरते हैं, क्योंकि सफर में आपको उल्टी आती है? इन नुस्खों को अपनाकर आपका ये डर खत्म हो जाऐगा. अक्सर लोगों को ज्यादा लंबे समय तक सफर करने या टेढ़े-मेढ़े व घुमावदार रास्तों से गुजरने की वजह से लोगों को उल्टियां होने लगती हैं. तो हम आपकी समस्या का समाधान लाए हैं क्योंकि सफर में अगर आप ये उपाय करेंगे तो आपको उल्टी की समस्या नहीं होगी, और आप अपने सफर का भरपूर आनंद ले पाएंगे.

Advertisment

सफर में उल्टी (Vomit) से बचाव के घरेलू उपाय

  • सफर के दौरान अगर आपका जी मिचलाने लगा है तो आपको तुंरत ही मुंह में लौंग रखकर चूसनी चाहिए. ऐसा करने से आपका जी मिचलाना बंद हो जायेगा.
  • पुदीने के तेल की कुछ बूंदे रूमाल पर छिड़के और सफर के दौरान उसे सूंघते रहे. पुदीने के पत्तों को गर्म पानी और 1 चम्मच शहद मिलाएं कहीं निकलने से पहले इस मिश्रण को पियें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ें- फ्रैंडली, इंटेलीजेंट और क्रिएटिव होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानें इनके बारे में सब कुछ

  • अनारदाना चूर्ण या अदरक पाचक आदि खाने से भी सफर में जी घबराना मिटता है. जब भी किसी सफर के लिए निकलें, अपने साथ एक नींबू जरूर रखें. इस नींबू को सूंघते रहें. ऐसा करने से उल्टी नहीं आएगी.
  • अदरक का टुकड़ा मुंह में रखकर रस चूसने से उल्टी आना ठीक होता है. आप अदरक वाली चाय भी पी सकते हैं इससे आराम मिलता है.

यह भी पढ़ें- 5 मिनट में बनाएं ये टेस्टी नाश्ता, और नाश्ते में क्या बनाएं शब्द से पाएं छुट्टी

  • जिस दिशा में आपका वाहन चल रहा हो उसके विपरीत दिशा में मुंह करना पड़े ऐसी सीट पर ना बैठे. ऐसी सीट पर आपको उल्टी आ सकती है.
  • आप तुलसी के पत्ते अपने साथ हमेशा रखें, इसे खाने से उल्टी नहीं आएगी.
  • वाहन में झटके Jerks अधिक लगने से समस्या बढ़ती है. झटके कम लगें इसके लिए आगे की तरफ बैठें इससे आपको आराम मिलेगा है.

Source : Akanksha Tiwari

vomiting while travelling in hindi vomit in travelling safar mein ulti ka ilaj
      
Advertisment