भारत विभिन्नताओं का देश है... यहां उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक आपको विभिन्न संस्कृति, अनोखी परंपराएं और अद्भुत नजारे देखने को मिल जाएंगे. इस विशाल देश की भव्य सभ्यता और यहां के लोगों के बीच अपनत्व का भाव, इस देश की अनेकता में एकेता को दर्शाता है. न सिर्फ इतना, बल्कि यहां हर किलोमीटर पर बदलती तहजीब के साथ भाषा में भिन्नता, विदेशी पर्यटकों के लिए इसे आकर्षण का केंद्र बनाती है. बावजूद इसके, जब कभी हम भारतीयों के जहन में कहीं घूमने का ख्याल आता है, तो हम विदेश का प्लान बनाते हैं...
जबकि हमारे देश में घूमने-फिरने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है, यहां हर राज्य में आपको ऐसी तमाम स्थान मिल जाएंगे, जिनकी खूबसूरती के आगे विदेश भी फेल है. ऐसे में अगर आप भी कहीं घूमने का सोच रहे हैं, तो Don't Worry... बस इस आर्टिकल को सेव कर लें, क्योंकि यहां हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहें, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं... हमारा वादा है कि सभी जगहें टोटल पैसा वसूल है, तो चलिए जानें इन जगहों के बारे में...
1. ताज महल
सफेद रंगी ये इमारत मोहब्बत की निशानी है. दुनियाभर में इसका ये संगमरमर अंदाज काफी मशहूर है. इस आलिशान इमारत को करीब 20000 कारीगरों ने मिलकर 20 सालों में तैयार किया था, जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. कहा जाता है कि, ताकि ताजमहल जैसी संरचना इस धरती पर दूसरी न हो, इस लिए शाहजहां ने सभी कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे.
/newsnation/media/post_attachments/9d3a65e0f034d6a07e84925d014c7354e69d7e457499f944984bb39eecb4cd66.jpg)
2. अजंता की गुफाएं
हमारे देश के महाराष्ट्र में मौजूद ये गुफाएं युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित की गई है. प्रदेश के औरंगाबाद जिले में अजंता नामक गांव के ठीक पास मौजूद ये गुफाएं बौद्ध धर्म से सम्बंधित चित्रण एवं शिल्पकारी के उत्कृष्ट नमूने सुसज्जित है.
/newsnation/media/post_attachments/b77903a985f568c9c06d3116b9b631df4d6f3d1f8faea9689f5ad81e50878cb4.jpg)
3. कोणार्क सूर्य मंदिर
भारत के ओडिशा में स्थित ये मंदिर सूर्य देव को समर्पित है. यहां की दीवारों को बना कोणार्क व्हील दुनियाभर में काफी मशहूर है. इसे यूनेसको द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है. अभी हाल ही में हुए जी-20 सम्मेलन में भी इसकी खूब चर्चा हुई थी.
/newsnation/media/post_attachments/bba8fd45bf951e28cdc1a1fa48f93d70d9dd9ac72a8d6e9326146aca5981e909.jpg)
4. लाल किला
लाल किला तमाम एतिहासिक कहानियों से भरा हुआ है. ये स्मारक अपनी वास्तुकला और अपने लाल पत्थर के लिए मशहूर है. इसे 17वीं शताब्दी में मुघल शासक शाहजहां ने बनवाया था. ये दिल्ली के पुरानी दिल्ली में स्थित है.
/newsnation/media/post_attachments/f83b55d8c01c2540d6b9ab4ffc2bed64757a889c7aabb50a63513f1853c9bd65.jpg)
5. मैसूर सिटी पैलेस
ये मैसूर का सबसे खूबसूरत महलों में से एक है. ये शाही परिवार वाडियार राजवंश का ऑफिशियल रेसिडेंस है. इस महल में आपको बेहतरीन नक्काशी, खूबसूरत आंतरिक सज्जा और भव्य दरबार देखने को मिलेगा, जो आपको इसका दिवाना बना देगा.
/newsnation/media/post_attachments/4a1e5ae4e00c591710844df6950cc57735ec7013950fcbb1abd965c5ad33f4ab.jpg)
Source : News Nation Bureau