logo-image

अगर नहीं किया है हवाई सफर, तो जल्दी करें ये 2 एयरलाइन लाईं सबसे सस्ता एयर टिकट

दिल्ली से लखनऊ के लिए एक तरफ का न्यूनतम किराया विस्तारा ने 1,299 रुपये कर दिया है, वहीं गोएयर ने न्यूनतम 1,769 रुपये कर दिया है.

Updated on: 19 Jun 2019, 07:01 AM

highlights

  • विस्तारा और गोएयर ने सोमवार से टिकटों की बिक्री में आकर्षक पेशकश शुरू की
  • विस्तारा ने दिल्ली से लखनऊ के लिए एक तरफ का किराया 1,299 रुपये रखा
  • इकॉनोमी, प्रीमियम इकॉनोमी क्लास की बुकिंग 15 दिन पहले होनी चाहिए

नई दिल्ली:

घरेलू विमान सेवा प्रदाता विस्तारा (Vistara) और गोएयर (GoAir) ने सोमवार से टिकटों की बिक्री में आकर्षक पेशकश की शुरुआत की. मॉनसून से पहले के टिकटों की इस ब्रिकी में गोवा, कोलकाता और बेंग्लुरू जैसे अनके लोकप्रिय गंतव्यों को शामिल किया गया है. दिल्ली से लखनऊ के लिए एक तरफ का न्यूनतम किराया विस्तारा ने 1,299 रुपये कर दिया है, वहीं गोएयर ने न्यूनतम 1,769 रुपये कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate 18 June: राजधानी दिल्ली में किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, जानें यहां

टिकट की बुकिंग कम से कम 15 दिन पहले करें
विस्तारा ने एक बयान में कहा कि इकॉनोमी और प्रीमियम इकॉनोमी क्लास के टिकट की बुकिंग कम से कम 15 दिन पहले की जानी चाहिए, जबकि बिजनेस क्लास के टिकट की बुकिंग कम से कम तीन दिन पहले की जानी चाहिए.

गोएयर की पेशकश में लंबे सप्ताहांत को लक्ष्य बनया गया है और बुकिंग सोमवार की रात से शुरू होगी. एक जुलाई और 30 सितंबर 2019 के बीच यात्रा करने के लिए छह दिन टिकट की बिक्री होगी.