बेहद खूबसूरत हैं दुनिया के ये देश, बिना वीजा ही मिल जाती है एंट्री

Visa Free Countries for Indians: आज हम आपको दुनिया के ऐसे खूबसूरत देशों के बारे में बताएंगे, जहां भारतीय बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आइए जानें उन देशों के बारे में जहां जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
v

Visa Free Countries (Social Media)

Visa Free Countries for Indians: हर किसी का सपना होता है विदेश घूमने का जिसके लिए आपको वीजा की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में आज हम आपको दुनिया के ऐसे खूबसूरत देशों के बारे में बताएंगे, जहां भारतीय बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. आइए जानें उन देशों के बारे में जहां जाने के लिए आपको किसी वीजा की जरूरत नहीं है.

Advertisment

नेपाल

नेपाल हिंदू संस्कृति से समृद्ध है, जिसके कारण अधिकतर भारतीय नेपाल जाते हैं. यहां आप प्राचीन हिंदू मंदिर, खूबसूरत पहाड़, हरे-भरे खेत आदि देख सकते हैं. भारतीयों को इस देश में जाने के लिए किसी तरह की वीजा की जरूरत नहीं है.

भूटान

भूटान एक छोटा और बेहद खूबसूरत देश है. यहां आप खूबसूरत घाटियां, जंगल, मंदिर, मठ आदि देख सकते हैं. इस देश में आप बिना किसी वीजा के 14 दिनों तक घूम सकते हैं.

मॉरिशस

मॉरिशस हिंद महासागर का एक द्वीप देश है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से पर्यटकों को अपनी ओर खिंचता है. इस देश में आप 90 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड अपने संस्कृति, बीच, मंदिर आदि के कारण भारतीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपके मन को मोह लेगी.  इस देश में आप 30 दिनों तक बिना वीजा के रुक सकते हैं.

मलेशिया

मलेशिया में मौजूद खूबसूरत कई बीच भारतीय पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस देश में आप 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

मकाऊ

मकाउ पर्ल नदी डेल्टा की पश्चिमी दिशा की ओर स्थित है. भारतीयों के लिए मकाऊ जाना काफी आसान है, भारतीयों को वहां जाने के लिए वीजा बनवाने की जरूरत नहीं है. मकाऊ में भारतीय 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते है.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

कतर

कतर उन देशों में गिना जाता है जहां तेल और गैस का भंडार है. कतर में विश्व का सबसे बड़ा गैस का भंडार है. भारतीयों को लिए कतर पसंदीदा देश है. यहां आप बिना वीजा के 30 दिनों तक आराम से घूम सकते हैं. 

भारत का ऑफिस कल्चर है दुनिया में सबसे खराब, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

visa country to visit without visa Best Tourist Place e-tourist visa Best Tourist Places
      
Advertisment