Advertisment

अक्टूबर महीने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर जाएं भारत की इन खूबसूरत जगहों पर!

Best Travel Place : अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां आपको उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिले. ऐसे में आप हम आपको इस लेख में कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
b

Best Travel Place (Social Media)

Advertisment

Best Travel Place : अक्टूबर का महीना साल का एक ऐसा समय होता है, जब मौसम में बदलाव होने लगता है और गर्मी से काफी हद तक राहत मिलती है. और यह लोगों के घूमने के लिए सही समय होता है. अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना चाहिए जहां आपको उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिले. ऐसे में आप हम आपको इस लेख में कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं.

नैनीताल

उत्तराखण्ड का नैनीताल काफी फेमस पर्यटक स्थलों में से एक है. नैनीताल उत्तराखंड में कुमाऊं पर्वतमाला की तलहटी में स्थित एक आकर्षक हिल स्टेशन है. देहरादून और दिल्ली के करीब स्थित यह उत्तर भारत का सबसे अधिक देखा जाने वाला हिल स्टेशन है. वैसे तो ये जगह पूरे साल एक लोगों की पसंदीदा जगह बनी रहती है. लेकिन अक्टूबर के महीने में यहां की प्राकृतिक सुंदरता काफी बढ़ जाती है.

शिलांग

मेघालय की राजधानी शिलांग पर्यटकों के लिए एक बेहद खूबसूरत और अद्भुत जगह है. शिलांग मेघालय की एक मशहूर और खूबसूरत जगह है. शिलांग में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. शिलांग में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं. जहां पर अक्टूबर महीने में घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां आप शिलांग पीक, एलिफेंट फॉल्स, लैटलम वैली, वार्ड्स लेक, डॉन बॉस्को संग्रहालय, लेडी हैदरी पार्क, सोहपेटबनेंग पीक, मावफलांग सिक्योरिटी, डेविड स्कॉट फॉरेस्ट ट्रेल, विलियमसन संगमा स्टेट वर्जीनिया, मावफलांग गांव और राइनो हेरिटेज सर्ज जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

गोवा

जब भी बात पार्टनर के साथ हो या फिर गर्लफ्रेड घूमने की बात आए तो आपको मन में सबसे पहले ख्याल गोवा  का आता है. गोवा बीच अपने समुद्र तटों के लिए बहुत मशहूर है. यहां आप अक्तूबर महीने में अपने पार्टनर के साथ पालोलेम बीच, बागा बीच, दूधसागर वॉटरफॉल, बॉम जिसस बसिलिका, अगुआडा किला, सैटर्डे नाईट मार्केट, नेवल एविएशन म्यूजियम, अंजुना बीच और चोराओ द्वीप जैसे जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

भारत का ऑफिस कल्चर है दुनिया में सबसे खराब, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

best tourist places for monsoon best tourist places for monsoon season Best Tourist Place best tourist place in monsoon best tourist place in india Best Tourist Places
Advertisment
Advertisment
Advertisment