Tourist Place In Rishikesh: अगर आप इस गर्मी में ऋषिकेश घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ जगहों पर जाना बिल्कुल नहीं भूलें. क्योंकि ऋषिकेश में कई सारी घूमने की जगह है जहां पर जाकर आनंद ले सकते हैं. कई बार क्या होता है कुछ गिने-चुने जगहों पर जाकर वापस आ जाते हैं. बाद में पता चलता है कि इन जगहों को मिस कर गए, जिससे बाद में पचतावा होगा. इसलिए जाने से पहले कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर लें. ताकि आप वहां पहुंचकर हर एक पल को इंजॉय कर लें. ऋषिकेश को योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर कैपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. ये रही कुछ बेस्ट प्लेसस.
पटना जलप्रपात- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले से लगभग 6 कीलोमीटर दूर पटना नामक एक गांव में बहुत ही खूबसूरत झरना है. ऋषिकेश घूमने आने वाले टूरिस्ट के लिए ये जगह बहुत ही खूबसूरत है. शहर के शोर शराबे से दूर शांति वाली ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी.
क्यार्कि सनसेट पॉइंट- ऋषिकेश में क्यार्कि सन सेट पॉइन्ट नीरगढ़ झरना रोड के पास टॉप शीर्ष पहाड़ी पर है. यहां से ढलते सूरज को देखना बेहद ही खूबसूरत नजारा होता है. अच्छे व्यू के लिए आपको यहां जरूर जाना चाहिए.
बीटल्स आश्रम- बीटल्स आश्रम बहुत ही सुंदर जगह है, यह आश्रण पवित्र गंगा नदी के किनारे पर है. बीटल्स आश्रम को चौरासी कुटिया के नाम से भी जाना जाता है. कहा जाता है कि इस कुटिया को महर्षि महेश योगी द्वारा योग और ध्यान की शिक्षा देने के लिए किया जाता था.
त्रिवेणी घाट गंगा आरती- ऋिषिकेश में गंगा आरती देखनी है तो इस घाट पर शाम में जाकर भक्तिमय होकर इस खूबसूरत गंगा आरती का आनंद ले सकते हैं.
वशिष्ट गुफा- वशिष्ट गुफा पावन मां गंगा के तट पर स्थित बहुत ही शांत जगह है. जहां जाकर आपके मन को शांति महसूस होगी. यह गुफा पयर्टकों के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक और उसके बाद दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहती है.
सिकरेट वॉटरफॉल- गर्मी में वाटर फॉल न जाएं ऐसा हो नहीं हो सकता है. ताजे पानी में झरने के नीचे एक नहाने का अलग ही आनंद है. अगर ऋषिकेश जाएं तो यहां जरूर जाएं.
Source(News Nation Bureau)