/newsnation/media/media_files/2024/12/15/HEyz2F143Iu2GeXEw0vj.jpg)
Beautiful Lakes in India: भारत की पांच सबसे खूबसूरत झीलें, इनकी खूबसूरती देख आप यहीं बसने का मन बना लेंगे
Beautiful Lakes in India: क्या आप भी टीवी पर खूबसूरत जगहें देखकर सोचते हैं कि काश, ऐसी जगहें देखने का मौका मिले? तो आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं है! भारत में ही ऐसी शानदार जगहें हैं, जो अपनी खूबसूरती से किसी का भी दिल जीत लें. यहां के पहाड़, झरने, हरियाली और झीलें ऐसी हैं कि बस एक बार देखने भर से आप इनके दीवाने हो जाएंगे. अगर आप इस बार शांति और सुकून भरी जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की इन झीलों को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें. चलिए, आपको बताते हैं भारत की पांच सबसे खूबसूरत झीलों के बारे में, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगी.
डल झील
जब झीलों की बात आती है, तो सबसे पहले डल झील का नाम जेहन में आता है. कश्मीर, जिसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है, अपने अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है. डल झील कश्मीर की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यह झील खासकर हनीमून कपल्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन है. यहां की सैर आपको रोमांटिक और सुकून भरे पलों का अनुभव कराएगी. ठंड के मौसम में इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है, इसलिए अगर आप कश्मीर जा रहे हैं, तो डल झील को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
चिल्का झील
ओडिशा में स्थित चिल्का झील भारत की सबसे बड़ी तटीय झीलों में से एक है. इसकी खूबसूरती हर किसी का मनमोह लेती है. झील में बोटिंग के दौरान डॉल्फिन देखने का मौका मिलता है, जो इसे और खास बनाती है. यहां पानी के रंग में बदलाव का अनोखा नजारा भी देखा जा सकता है. सर्दियों के मौसम में यह जगह पर्यटकों के लिए स्वर्ग समान लगती है.
लोकटक झील
मणिपुर की लोकटक झील को फ्रेश वॉटर लेक के नाम से जाना जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता इतनी मनमोहक है कि यह आपके सारे तनाव को पल भर में दूर कर सकती है. झील के चारों ओर का शांत माहौल और यहां की सैर आपको सुकून का एहसास कराएगी. अगर आप किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाना चाहते हैं, तो लोकटक झील पर जरूर जाएं.
सोन बील झील
असम में स्थित सोन बील झील, जिसे वेटलैंड भी कहा जाता है, अपने अनोखे रूप के लिए जानी जाती है. करीमगंज में स्थित यह झील गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए परफेक्ट है. खास बात यह है कि इसके कुछ हिस्सों में सर्दियों के दौरान खेती भी होती है. यह झील प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है.
वुलर झील
जम्मू-कश्मीर की वूलर झील एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है. इसकी अद्भुत सुंदरता इसे भारत की सबसे खास झीलों में शामिल करती है. यह झील ताजे पानी के लिए प्रसिद्ध है और यहां की प्राकृतिक छटा पर्यटकों को बार-बार यहां आने के लिए मजबूर कर देती है. अगर आप कश्मीर जा रहे हैं, तो वूलर झील की सैर जरूर करें.
चंद्रताल झील, स्पीति
हिमाचल की स्पीति घाटी में चंद्रताल झील का नजारा ऐसा है, जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. झील का पानी नीले रत्न जैसा चमकता है और इसका आकार चांद जैसा दिखता है. यहां का शांत माहौल और ठंडी हवा सर्दियों की छुट्टियों को खास बना देती है.
भारत की झीलें अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए मशहूर हैं. ये झीलें न केवल आपको सुकून का एहसास कराती हैं, बल्कि आपकी यात्रा को यादगार भी बनाती हैं. अगली बार जब भी घूमने का प्लान बनाएं, तो इन खूबसूरत झीलों को जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ें:बाजरे की रोटी के साथ क्या नहीं खाना चाहिए? यहां जानिए नहीं तो फायदे की जगह होगा नुकसान