अक्तूबर में घूमने के लिए ये जगह है सबसे खास

अक्टूबर का महीना एक ऐसा समय है, जब न तो ज्यादा गर्मी होती है, और न ही ज्यादा सर्दी. इसलिए घूमने का प्लान कर रहे हैं, अक्तूबर का महीना आपके लिए बेस्ट रहेगा.

इस समय मानसून भी लगभग खत्म होने वाले होते हैं, जिसके कारण मौसम सुहाना रहता है. ऐसे समय में घूमने का आनंद ही अलग होता है.

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि घूमने के लिए कौन सी जगह सबसे अच्छी होगी.

आप अगर बाहर घूमने का प्लान कर रहें है तो एक बार आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए.

हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत शहर बीर बिलिंग है, जहां आप पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं.

आगरा का ताजमहल एक ऐसी जगह है, जहां देश ही नहीं विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में आप यहां घूम सकते हैं.

अगर आपको नेचर और एनिमल्स पसंद हैं, तो आप जिम कॉर्बेट का रूख कर सकते हैं. यहां आपको वन्यजीवों के साथ-साथ खूबसूरत प्रकृति का नजारा भी देखने को मिल जाएगा.

ऋषिकेश एक ऐसी जगह हैं जहां लोग दूर-दूर से घूमने आते हैं. यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज के साथ-साथ कैफे, प्राचीन मंदिर में घूम सकते हैं. ऋषिकेश घूमने के लिए अक्तूबर का महीना सबसे बेस्ट होता है.