Advertisment

सोलो ट्रैवलिंग की सोच रहें तो ये 5 टिप्स आपको काम आयेंगे

सोलो ट्रैवलिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके अपने कारण और फायदे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सोलो ट्रैवलिंग की सोच रहें तो ये 5 टिप्स आपको काम आयेंगे
Advertisment

सोलो ट्रैवलिंग आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके अपने कारण और फायदे हैं। जब आपका मन करें और समय हो आप ट्रैवलिंग पर निकल सकते है। सोलो ट्रैवलिंग में आप पूरी तरह
अपनी मर्जी के मालिक होते हैं और अपने फैसले खुद ले सकते हैं। अकेले घूमने से न केवल आप नए लोगों से जुड़ेंगे बल्कि आपके अंदर आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता भी आती है। हालांकि सोलो ट्रैवलिंग के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ये आपके ट्रिप को मजेदार बना देंगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियां मनाने जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

बजट ट्रिप
सोलो ट्रैवेल आपको सस्ती पड़ सकती है। इसके लिए आप किसी आलीशान होटल में रहने की बजाए होमस्टे जैसे विकल्पों को चुनें। ये आपके बजट को बिगाड़ें नहीं। साथ ही अकेले
कैब में ट्रैवल करना सेफ नहीं होता है, ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा। जहां भी घूमने ज रहें है वहां के बारे में थोड़ी जानकारियां जरूर जुटा लें। अकेले
भटकने पर थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

ट्रैवेल कार्ड
अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं तो कैश की बजाए ट्रैवेल कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतरह रहेगा। इस ट्रैवल कार्ड की ख़ासियत यह है कि ज़रूरत पड़ने पर आप इसे रिचार्ज भी करा
सकते हैं।हर छोटी-बड़ी चीज़ के लिए आपको कैश देने की ज़रूरत नहीं। इससे आप टेंशन फ्री रहेंगे और सफ़र का आनंद भी उठा पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: बदल डालिए शराब पीकर सोने की आदत, कर सकती है आपकी नींद को खराब

कपड़ों का बोझ कम रखें
अकेले ट्रैवेल कर रहें तो लगेज भी कम ही रखें। ऐसे जींस, टीशर्ट या स्कर्ट पैक करें जिन्हें एक दूसरे से मिक्स-मैच कर सकें। साथ हीं ऐसे जूते रखें, जो लगभग हर ड्रेस पर चल सके।
कपड़े स्टाइलिश के साथ साथ कंफर्टेबल भी होना चाहिए।ऐसे कपड़े पैक करें जो आसानी से सूख जाएं और जो रिंकल फ्री हों।

डॉक्यूमेंट्स का ध्यान रखें
अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं तो पासपोर्ट, वीज़ा, आईडी कार्ड, आदि की स्कैन कॉपी अपनी इमेल आईडी पर सेव कर लें। ताकि अगर आप कहीं अपना पर्स खो दें, तो आपके
पास उनकी डुप्लीकेट कॉपी तो रहेगी ही जिनसे आप बाद में ओरिजनल दस्तावेज़ बनवा सकें।

इसे भी पढ़ें: हीरा खोल देता हैं आपकी पर्सनालिटी के राज, बता देगा सबको कैसा है आपका अंदाज

सुरक्षा के साथ कंप्रोमाइज नहीं
अपने चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स को अपनी लोकेशन भेजते रहें, इसके लिए बहुत सी ऐप्स भी उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया से जुड़े रहें, इससे आपकी गतिविधियों के बारे में पता चलता रहेगा
जिससे आप सेफ रहेंगे।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

solo Travel
Advertisment
Advertisment
Advertisment