गर्मियों की छुट्टी में जाएं अंडमान, यहां है पूरी जानकारी

कई पर्यटन आकर्षणों से घिरा अंडमान, दुनिया का सबसे पसंदीदा हनीमून और छुट्टियां बिताने का स्थान है.

कई पर्यटन आकर्षणों से घिरा अंडमान, दुनिया का सबसे पसंदीदा हनीमून और छुट्टियां बिताने का स्थान है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
गर्मियों की छुट्टी में जाएं अंडमान, यहां है पूरी जानकारी

(सांकेतिक चित्र)

इन गर्मियों में घूमने (Summer Vacation Trip) का प्लान बना रहे हैं तो अंडमान (Andaman) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. अंडमान (Andaman) समुद्र के बीच स्थित एक द्वीपसमूह है. छुट्टियों की लिस्ट में यह इकलौता बीच है, जहां आप गर्मियों में घूम सकते हैं. अनेक छोटे-छोटे द्वीपों और कई पर्यटन आकर्षणों से घिरा अंडमान, दुनिया का सबसे पसंदीदा हनीमून और छुट्टियां बिताने का स्थान है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- इन गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जाएं नार्थ ईस्ट, यहां है पूरी जानकारी

अगर आप दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट पकड़ते हैं तो यह आपको दिल्ली-चेन्नई और चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर की तुलना में सस्ता पड़ेगा. यहां हम आपको अंडमान जानें के सभी रास्ते बता रहे हैं

हवाई जहाज के द्वारा कैसे पहुंचें :

यह भी पढ़ें- घूमने के हैं शौकीन, तो जाएं हिमाचल प्रदेश के इन 10 स्थानों पर

पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डा इन द्वीपों को देश और दुनिया से जोड़ने वाला मुख्य हवाई अड्डा हैं. एयर इंडिया, स्पाइस जेट, गोएयर और जेट एयरवेज एयरलाइंस प्रमुख भारतीय शहरों- चेन्नई, कोलकाता, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, कोचिन और दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर के लिए नियमित रूप से उड़ानें भरती हैं.

  • दिल्ली-चेन्नई रिटर्न हवाई टिकट : 16,000 रुपये
  • चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर रिटर्न एयर फेयर : 15000 रुपये
  • कुल खर्च : 31,980 रुपये

यह भी पढ़ें- ट्रैवलिंग के दौरान अपने बैग में जरूर रखें ये समान, सफर हो जाएगा आसान

समुद्र के द्वारा कैसे पहुंचें :

समुद्र के मार्ग से भी अंडमान पहुंचा जा सकता है लेकिन इसमें समय अधिक लगता है. कोलकाता और चेन्नई से, पोर्ट ब्लेयर के लिए तीन से चार जहाज हर महीने रवाना होते हैं. इसके अलावा, विशाखापटनम से भी हर महीने एक जहाज जाता है.

यह भी पढ़ें- सफर में उल्टी या जी मिचलाने से हैं परेशान तो ये घरेलू नुस्खे आपके लिए हैं

  • चेन्नई-पोर्ट ब्लेयर शिप का किराया : 16980 रुपये
  • कुल खर्च : 28,860 रुपये
  • साईट देखने का खर्च : 12,000-14,000

रहस्य: जानिए क्या है टाइम ट्रेवल की हकीकत?, देखें VIDEO

Source : Akanksha Tiwari

Andaman Andaman Nicobar andaman nicobar airport how to reach andaman delhi to andaman nicobar flight travel tips News Best places in andaman
      
Advertisment