Summer Holiday: सिक्किम में Flower Festival का लें मजा, ऐसे करें Trip plan

सिक्किम (Sikkim) स्थित पेलिंग (Pelling) हसीन वादियों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, यहां के नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Summer Holiday: सिक्किम में Flower Festival का लें मजा, ऐसे करें Trip plan

(फाइल फोटो)

इन गर्मियों में घूमने (Summer Vacation Trip) का प्लान बना रहे हैं तो सिक्किम (Sikkim) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. 7 प्रदेशों वाले इस नॉर्थ ईस्ट (Northeast India) में कई ऐसे खूबसूरत स्थान मौजूद हैं जहां आप यादगार पल बिता सकते हैं. हाल के दिनों में पर्यटन स्थल के रूप में सिक्किम (Sikkim) की लोकप्रियता काफी बढ़ी है जहां बड़ी संख्या में पर्यटक जाते हैं. इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है

Advertisment

सिक्किम के पेलिंग कैसे पहुंचे (How to reach Pelling in Sikkim)

यह भी पढ़ें- Summer Vacation: गर्मियों में जाएं हैवलॉक आईलैंड, यहां है पूरी जानकारी

सिक्किम स्थित पेलिंग हसीन वादियों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, यहां के नजारे आपको बहुत पसंद आएंगे. आप यहां से कंजनजंगा, काबुरो आदि हिमालय चोटियों को देख सकते हैं. यहां पर्यटकों के ठहरने की अच्छी व्यवस्था है. इसके अलावा सिक्किम की लोक-संस्कृति को जानने और पारंपरिक जायकेदार व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं. जॉर्ज ब्रिज, पीम यांगत्से मठ, पवित्र झील खेचेओपालरी सेवारो, रॉक गार्डन आदि जगहों पर घूम सकते हैं.

News State पर Lok Sabha Election 2019 से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें- Click Here

गंगटोक इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल (Gangtok International Flower Festival)

गंगटोक में होने वाला इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल यहां के सबसे बड़े फेस्टिवल्स में से एक है इसका आयोजन सिक्किम सरकार द्वारा किया जाता है. इस फ्लावर फेस्टिवल को देखने के लिए देश-विदेश के सैलानियों की भी भारी भीड़ उमड़ती है. यहां फूलों के अलावा पेड़-पौधों की के बारे में जानने का मौका मिलता है. सिक्किम को फूलों का प्रदेश भी कहा जाता है. यह फ्लावर फेस्टिवल 1 मई से शुरू हो चुका है जिसका समापन 31 मई को होगा.

यह भी पढ़ें- घूमने के हैं शौकीन, तो जाएं हिमाचल प्रदेश के इन 10 स्थानों पर

सिक्किम के गंगटोक कैसे पहुंचें (How to reach Gangtok in Sikkim)

सिक्किम की राजधानी गंगटोक भी बहुत खूबसूरत है. सिक्किम जाने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट पर उतरना होगा. गंगटोक से यह 124 किलोमीटर है. बागडोगरा आप ट्रेन से भी जा सकते हैं. इस समय सिक्किम जाने के लिए हवाई टिकट सस्ते में बुक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Summer Vacation: दक्षिण भारत के ऊटी में लें सुहाने मौसम का मजा, यहां है पूरी जानकारी

ट्रेन से कैसे जाएं- सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी गंगटोक से निकटतम रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन के लिये कोलकाता और नई दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से सीधा कनेक्शन है.

हवाई टिकट – 7-8 हजार रुपए (आना-जाना)

होटल – 2,500 से 5,000 रुपए (एक दिन का किराया)

HIGHLIGHTS

  • पर्यटन स्थल के रूप में सिक्किम (Sikkim) की लोकप्रियता काफी बढ़ी है
  • सिक्किम जाने की सभी जानकारी
  • गंगटोक इंटरनेशनल फ्लावर फेस्टिवल का समय

Source : Akanksha Tiwari

Chunav Results sikkim weather how to reach sikkim summer vacation trip in noeth east international flower festival sikkim tour lok sabha election results Election Results how to reach meghalaya Sikkim weekend trip sikkim gangtok Northeast
      
Advertisment