दुलकर सलमान ने विक्रम प्रभु को ‘लव मैरिज’ के लिए दी बधाई, बोले - 'सीजन की बेस्ट मनोरंजक फिल्म'
ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो
कौन है AI डॉल Habubu? जो बिग बॉस 19 के घर में बनेगी कंटेस्टेंट
Breaking News LIVE: RCom का लोन अकाउंट ‘फ्रॉड’ घोषित, कांग्रेस ने लगाया आरोप
नोएडा : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन की बैठक, रूट प्लान तैयार
एआई से कोई खतरा नहीं, यह संगीतकारों की नई ताकत : रोचक कोहली
कर्नाटक : मुख्यमंत्री द्वारा अपमानित किए जाने के बाद पुलिस अधिकारी ने मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
क्या है लागत मुद्रास्फीति सूचकांक, क्यों कैपिटल गेन टैक्स कैलकुलेशन में है इसकी अहम भूमिका, जानिए
हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पाने के लिए क्या देने होते हैं पैसे? यहां जानिए पूरी डिटेल्स

Road Trips From Noida: 300 किलोमीटर के अंदर घूम सकते हैं ये 6 खूबसूरत जगह, एक तो बिल्कुल आपके घर के पास है

Road Trips From Noida: आप नोएडा में रहते हैं और वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो कार में बैठिए और निकल पड़िए इन शानदार रोड ट्रिप्स पर.

Road Trips From Noida: आप नोएडा में रहते हैं और वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं, तो कार में बैठिए और निकल पड़िए इन शानदार रोड ट्रिप्स पर.

author-image
Priya Singh
New Update
Road Trips From Noida

Photograph: (Freepik)

Road Trips From Noida: वीकेंड आया नहीं कि घूमने की प्लानिंग शुरू. क्या आपका हाल भी कुछ ऐसा ही है? अगर आप नोएड के पास रहते हैं और दोस्तों या बच्चों के साथ एक ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा. यहां हम नोएडा के आसपास वाले वेकेशन ट्रिप के बारे में बता रहे हैं, जो आपको फैसिनेट करेंगे. इस Travel लिस्ट में हमने पहाड़ों के सुकून वाली जगहों से लेकर ऐतिहासिक शहर और झील वाले प्लेसेस को शामिल किया है. इन खूबसूरत जगहों पर आपका मन जरूर लगेगा.

Advertisment

 Delhi Haunted Places: रात में भूलकर भी दिल्ली की इन 5 जगहों पर न जाएं, ये हैं राजधानी के भूतिया इलाके

 Road Trips From Noida: सस्ते में घूमें ये 6 जगह

दोस्त हो या घरवाले. सभी के पसंद के हिसाब से इस वेकेशन ट्रिप लिस्ट को हमने तैयार किया है. इसमें आपको आध्यात्मिक जगह ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन से लेकर झीलों और पहाड़ों का शहर नैनीताल और मसूरी का नाम मिलेगा. तो गाड़ी स्टार्ट कीजिए, कैमरा और स्नैक्स साथ रखिए और चल पड़िए एक यादगार सफर पर. इस सफर के हर मोड़ पर आपको एक नया नजारा मिलेगा और हर ठहराव पर एक नई कहानी मिलेगी. तो चलिए इस Weekend Getaways From Noida में, जानते हैं नोएडा से 300 किलोमीटर के अंदर की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में. 

1. ऋषिकेश (लगभग 260 किमी)

गंगा के किनारे बसा ऋषिकेश योग, ध्यान और रिवर राफ्टिंग के लिए फेमस है. यहां लक्ष्मण झूला, राम झूला और त्रिवेणी घाट जैसी जगहें देखने लायक हैं. शाम की गंगा आरती का अनुभव आपको जरूर पसंद आएगा. 

2. जयपुर (लगभग 280 किमी)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और जल महल जैसी ऐतिहासिक जगहें हैं. यहां की रंगीन बाजारों में शॉपिंग का मजा ही कुछ और होता है. ट्रेडिशनल चीजें लेना आपको पसंद है, तो आप इस Places To Visit Near Noida के जौहरी बाजार और बापू बाजार को एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

3. नैनीताल (लगभग 295 किमी)

पहाड़ और झील आपको बेहद पसंद आते हैं, तो नैनीताल आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन प्लेस हो सकता है. यहां नैनी झील में बोटिंग, स्नो व्यू पॉइंट और नैना देवी मंदिर जैसी जगहें हैं. सर्दियों में यहां की बर्फबारी आपके ट्रिप को और भी खास बना सकती है. यहां का स्ट्रिट फूड भी आपको बेहद पसंद आएगा. 

यह भी पढ़ें: Tourist Place In April 2025 अप्रैल के महीने में भी दोस्तों के साथ भारत की इन जगहों पर ले स्नोफॉल का मजा

4. मथुरा और वृंदावन (लगभग 140 किमी)

सोशल मीडिया पर इनदिनों धार्मिक पर्यटन स्थल मथुरा और वृंदावन भी काफी फेमस हो रहा है. रिल्स व यूट्यूब ब्लॉग देखकर यंग जेनरेशन भी इस जगह पर जाना पसंद कर रहे हैं. भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और उनकी लीलाओं की नगरी वृंदावन में आपको बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर जैसे धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे. यहां का स्ट्रीट फूड भी बहुत फेमस है.

5. मसूरी (लगभग 290 किमी)

पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी अपनी खूबसूरती और ठंडे मौसम के लिए जानी जाती है. यहां कैम्पटी फॉल, गन हिल और मसूरी लेक जैसी जगहें हैं. यह जगह कपल्स और फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट है. 

6. कुचेसर फोर्ट (लगभग 84 किमी)

बुलंदशहर जिले में स्थित कुचेसर फोर्ट एक हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया है. यहां आप 18वीं सदी की वास्तुकला का आनंद ले सकते हैं. यह जगह वीकेंड गेटवे और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है. 

Travel lifestyle लाइफस्टाइल ट्रेवल न्यूज Road Trips From Noida Weekend Getaways From Noida Places To Visit Near Noida Places To Visit
      
Advertisment