Advertisment

मध्यप्रदेश के रनेह वाटर फॉल को मिला बेस्ट हॉलीडे अवार्ड, गर्मियों की छुट्टी में यहां जाकर देखें

रनेह वाटर फॉल को देश के बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017 से नवाजा गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के रनेह वाटर फॉल को मिला बेस्ट हॉलीडे अवार्ड, गर्मियों की छुट्टी में यहां जाकर देखें
Advertisment

अगर आप भी गर्मियों से राहत पाने के लिए घूमने जाने का प्लान बना रहें हो तो हिल स्टेशन की बजाय मध्य प्रदेश जा सकते हैं। यहां के खजुराहो के नजदीक स्थित रनेह वाटर फॉल को देश के बेस्ट हॉलीडे अवॉर्ड-2017 से नवाजा गया है।

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, '15 मई को नई दिल्ली में एक समारोह में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम को यह पुरस्कार देश के जाने-माने ट्रैवल एवं इन्फॉर्मेशन पोर्टल हॉलीडे आईक्यू द्वारा दिया गया।'

इसे भी पढ़े: सोलो ट्रैवलिंग की सोच रहें तो ये 5 टिप्स आपको काम आयेंगे

उन्होंने कहा कि वाटर फॉल के अद्भुत छटा को निहारते हुए विदेशी पर्यटक अक्सर रनेह-फॉल की तुलना उत्तरी अमेरिका के केन्यन से करते मिल जाएंगे। बड़ी संख्या में यहां देशी-विदेशी पर्यटक इस प्राकृतिक सौन्दर्य का लुत्फ उठाने हर साल यहां आते हैं।

बता दें कि रनेह-फॉल विश्व प्रसिद्ध हेरिटेज खजुराहो से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। रनेह-फॉल की बहुरंगी शुद्ध क्रिस्टल ग्रेनाइट, लाइम-स्टोन, काग्लोमरेट, बेसाल्ट और डोलोमाइट की परतदार चट्टानों का अप्रतिम सौन्दर्य पर्यटक को हैरान कर देता है।

इसे भी पढ़ें: नैनीताल-ऋषिकेश से हो गए हैं बोर... तो इस बार छुट्टियां बिताने जाएं इस हिल स्टेशन

बरसात के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर पन्ना बाघ अभयारण्य और केन घड़ियाल अभयारण्य स्थित हैं।

Source : News Nation Bureau

raneh fall
Advertisment
Advertisment
Advertisment