/newsnation/media/media_files/aPdEdulcgnZksKquDyll.jpg)
Best tourist place
Best Tourist Place to Visit on Raksha Bandhan: इस बार रक्षाबंधन पर 19 अगस्त 2024 पर लंबा वीकेंड मिल रहा है, जोकि घूमने के लिए एक बेहतरीन मौका है. अगर आप इस मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको 5 बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में. यह जगहें बेहद खूबसूरत हैं, यहां आप परिवार या दोस्तों के साथ लंबी छुट्टी को यादगार बनाने के लिए इन जगहों पर जा सकते है.
बारिश के मौसम में साउथ इंडिया और भी खूबसूरत हो जाती है. यहां की हरियाली, झरने और समुद्र तट बारिश में आपके मन को मोह लेंगे. आइए जानते हैं साउथ की 5 ऐसी जगहों के बारे में, जहां आप बारिश के मौसम में घूम सकते हैं.
मुन्नार
केरल का मुन्नार अपने चाय बागानों और हरियाली के लिए काफी फेमस है. मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां के लक्कम झरने, टॉप स्टेशन और एराविकुलम नेशनल पार्क घूमने लायक जगहें हैं. बारिश में मुन्नार की हरियाली और चाय बागानों की खूशबू आपका दिल जीत लेगी.
वायनाड
केरल के वायनाड की हरियाली और झरने बारिश के मौसम में और भी आकर्षक हो जाते हैं. यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज और वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी देख सकते हैं. मानसून के मौसम में यहां का नजारा बेहद सुहावना होता है.
कुर्ग
कर्नाटक के कुर्ग को 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और कॉफी प्लांटेशन का नजारा अद्भुत होता है. राजा की सीट, एबे फॉल्स और नमद्रोलिंग मॉनेस्ट्री मुख्य आकर्षण केन्द्र हैं. बारिश के मौसम में यहां की घाटियां और झरने और भी खूबसूरत लगते हैं.
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र का महाबलेश्वर बारिश के मौसम में हरियाली से भर जाता है. यहां के पहाड़, झरने और स्ट्रॉबेरी फार्म्स देखने बेहद खूबसूरत हैं. वेन्ना लेक, प्रपात और प्रतापगढ़ किला यहां के प्रमुख आकर्षण केन्द्र हैं. बारिश के मौसम में यहां की सुंदरता देखने लायक होती है.
ऊटी
तमिलनाडु के ऊटी का मौसम मानसून में काफी सुहावना हो जाता है. यहां के चाय बागान, बोटैनिकल गार्डन और डोडाबेट्टा पीक प्रमुख आकर्षण केन्द्र हैं. बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए ऊटी एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है.