logo-image

दशहरे पर करे 10,000 रूपए से कम की ट्रिप प्लान, देखे ये 10 खूबसूरत हसीन वादियां

क्या अपने सोचा है की आप कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों पर जाए और वो भी सिर्फ 10 हज़ार से काम बजट के अंदर तो कैसा लगेगा ? तो चलिए आज हम बताएंगे घूमने की जगह जहाँ आप सिर्फ 10 हज़ार से कम बजट के अनादर तक घूमने का प्लान कर सकती है.

Updated on: 11 Oct 2021, 03:57 PM

New Delhi:

कोरोना महामारी के चलते लोग अपने अपने घरों में बंद है. बहार जाने का सोचते भी है तो पैसे ज्यादा खर्च होने के बाद ये टेंशन रहती है की अगर लॉकडाऊन लग गया तो फिर से पैसों की दिक्कत होगी. बस ऐसे ही कुछ बातें सोच कर लोग अपनी फैमिली के साथ बहार घूमने फिरने नहीं जा पाते. खेर कोरोना से जहाँ पूरा देश लड़ रहा है वहीँ हमको भी थोड़ी सी हिम्मत दिखानी चाहिए, वो ऐसे की हमें कोरोना के गिडलाइनेस का पालन करना छाइये और फिर बहार घूमने फिरने जाना जाइए. लोगों ने दुर्गा पूजा की तैयारी बहुत जोरो शोरों से कर रखी है वही कुछ लोग अपने बजट के अंदर रहकर घूमना पसंद करते है. लेकिन क्या अपने सोचा है की आप कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों पर जाए और वो भी सिर्फ 10  हज़ार से काम बजट के अंदर तो कैसा लगेगा ? तो चलिए आज हम बताएंगे घूमने की जगह जहाँ आप सिर्फ 10 हज़ार से कम बजट के अनादर तक घूमने का प्लान कर सकती है, इससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा और आप इस दुर्गा पूजा एक खूबसूरत टूर के साथ मना  भी सकती है. 

यह भी पढ़े- रकुल प्रीत सिंह ने तोड़े लाखों दिल, इस एक्टर को कर रही हैं डेट

कंगोजोड़ी गांव, हिमाचल प्रदेश:- अगर आप नेचर की खूबसूरती को पास से देखना चाहत हैं तो हिमाचल प्रदेश के कंगोजोड़ी गांव पहुंचे. सिरमौर जिले के इस गांव 
तक पहुंचने के लिए आपको दिल्ली से करीब 275 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी.

लैंसडाउन (उत्तराखंड): - ख़ूबसूरती के बारे में अगर उत्तराखंड की बात जाए तो गलत नहीं है अगर आपको शहरों में ज्यादा थकान होती है तो आप पहाड़ों में जा 
सकती है. प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं तो एक बार लैंसडाउन जरूर जाएं. दिल्ली से इस हसीन वादियों की दूरी मात्र 279 किलोमीटर है. यहां 
कैंपिंग से लेकर खाने और रुकने का खर्चा 10,000 के अंदर हो जाएगा.

पिथौरागढ़ - यह प्रसिद्ध जगह दिल्ली से 463 किलोमीटर दूर है. इसे हिल स्टेशन तो नहीं बोल सकते, पहाड़ों से घिरे इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है. 

शिवपुरी (उत्तराखंड):- ऋषिकेश अपने पौराणिक धार्मिक स्थलों और आश्रमों के अलावा ऊंचे पर्वतों और घने जंगलों के लिए भी जाना जाता है. ये जगह दिल्ली से 
करीब 244 किलोमीटर दूर है. यहां बहने वाली पवित्र गंगा नदी में आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा, बंजी जंपिंग, क्लिंबिंग और ट्रैकिंग के 
लिए भी यहां जा सकते हैं.

शोघी, हि‍माचल प्रदेश:- यह जगह हनीमून कपल्स के बीच काफी मशहूर है और इसी के साथ फैमिली के साथ समय बिताने आने वालों को भी इस जगह की सादगी 
खूब रास आती है. अगर लंबा वीकेंड है तो यहां का प्लान बनाने में देर न करें.