वाराणसी की कीमत में दुबई घूमने का जबरदस्त मौका, Indigo दे रही है शानदार ऑफर

Indigo के इस ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट की शुरूआत 899 रुपये से शुरू हो रही है, तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट की शुरूआती कीमत महज 3399 रुपये है.

Indigo के इस ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट की शुरूआत 899 रुपये से शुरू हो रही है, तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट की शुरूआती कीमत महज 3399 रुपये है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
वाराणसी की कीमत में दुबई घूमने का जबरदस्त मौका, Indigo दे रही है शानदार ऑफर

प्रतीकात्मक तस्वीर

यदि आप जनवरी के आखिरी हफ्ते में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. भारत की एयरलाइन कंपनी इंडियो (Indigo) अपने यात्रियों के लिए नए साल पर नया ऑफर लेकर आई है. कंपनी के इस जबरदस्त ऑफर का नाम NEW YEAR, NEW SALE है. कंपनी के इस ऑफर के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट के साथ-साथ इंटरनेशनल फ्लाइट पर भी टिकट पर जबरदस्त छूट मिल रही है.

Advertisment

Indigo के इस ऑफर में डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट की शुरूआत 899 रुपये से शुरू हो रही है, तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट टिकट की शुरूआती कीमत महज 3399 रुपये है. इतना ही नहीं, यदि आप इंडिगो की फ्लाइट बुकिंग की पेमेंट MobiKwik ऐप से करते हैं तो आपको अतिरिक्त 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

Indigo के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं-
9 जनवरी को शुरू हुए इस ऑफर की आखिरी तारीख 13 जनवरी है, मतलब आपको इस तारीख के बीच अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
ऑफर के अनुसार आप 24 जनवरी से 15 अप्रैल के बीच यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह डिस्काउंट एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी टैक्स पर लागू नहीं होता है.

ऑफर के तहत इस कीमत में मिलेंगी डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट-

बागडोगरा से गुवाहाटी: 899 रुपये
दिल्ली से अहमदाबाद: 1499 रुपये
दिल्ली से अमृतसर: 1599 रुपये
दिल्ली से बेंगलुरु: 2699 रुपये
दिल्ली से चंडीगढ़: 1199 रुपये
दिल्ली से देहरादून: 1499 रुपये
दिल्ली से गोवा: 3399 रुपये
दिल्ली से दुबई: 6499 रुपये
दिल्ली से जयपुर: 1399 रुपये

ऑफर के तहत इस कीमत में मिलेंगी दुबई की फ्लाइट टिकट-

चेन्नई से दुबई: 5199 रुपए
बेंगलुरु से दुबई: 6499 रुपए
दिल्ली से दुबई: 6499 रुपए
अहमदाबाद से दुबई: 6999 रुपए
चंडीगढ़ से दुबई: 6999 रुपए
मुंबई से दुबई: 6699 रुपए

Source : News Nation Bureau

Offer Airlines Fare Air India new year new sale cheapest ticket of flight flights ticket IndiGo
Advertisment