logo-image

Alert! 1 जुलाई से कई ट्रेनों के समय में हो जाएगा बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

1 जुलाई से रांची से हावड़ा और हावड़ा से रांची के लिए नई ट्रेन चलने जा रही है. नई ट्रेन हफ्ते में 3 दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. रांची से ये ट्रेन सुबह 5.45 बजे और हावड़ा से दोपहर 12.50 बजे खुलेगी.

Updated on: 29 Jun 2019, 07:41 AM

नई दिल्ली:

अगर आप 1 जुलाई से ट्रेन में यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो यकीन मानिए ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है. दरअसल, 1 जुलाई से रांची से हावड़ा और हावड़ा से रांची के लिए नई ट्रेन चलने जा रही है. नई ट्रेन हफ्ते में 3 दिन रविवार, सोमवार और मंगलवार को चलेगी. रांची से ये ट्रेन सुबह 5.45 बजे और हावड़ा से दोपहर 12.50 बजे खुलेगी.

यह भी पढ़ें: साउथ इंडिया घूमने का बना है Plan तो आज ही बुक करें IRCTC का ये Tour Package

अन्य रूट पर भी चलेगी नई ट्रेनें
रेलवे रांची और हावड़ा के अलावा अन्य रूटों पर भी नई ट्रेनें चलाने जा रहा है. हटिया से शांकी के लिए दो जोड़ी पैंसेजर ट्रेन चलने जा रही है. नई ट्रेन हटिया, रांची, नामकुम और टाटीसिल्वे होते हुए शांकी पर पहुंचेगी. 2 जुलाई से सिंकदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस दोबारा शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलेगी. सिकंदराबाद से दरभंगा जाने के लिए यह ट्रेन रात 10.40 बजे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: देश के इस बड़े कारोबारी घराने में बंटवारे का साया, जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद

इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

  • रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 जुलाई से शाम 4 बजे शाम 6.55 बजे
  • रांची नई दिल्ली गरीब रथ पहले 1 जुलाई से शाम 4.40 बजे शाम 4.15 बजे
  • रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस शाम 7.15 बजे शाम 7.10 बजे
  • रांची पटना एक्सप्रेस रात 11.55 बजे रात 11.45 बजे
  • रांची खड़गपुर मेमू पैसेंजर दोपहर 3.22 बजे दोपहर 3.15 बजे
  • रांची बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर 15.45 बजे 15.40 बजे
  • हटिया पुर्णिया एक्सप्रेस 6.10 बजे 6 बजे
  • आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 14.40 बजे 14.30 बजे
  • मौर्या एक्सप्रेस 17.05 बजे 16.50 बजे
  • हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस 19.05 बजे 19.00 बजे
  • हटिया ब‌र्द्धमान पैसेंजर 7.55 बजे 8.05 बजे
  • हटिया झारसुगुड़ा 11.10 बजे 11.20 बजे
  • हटिया टाटा नगर पैसेंजर 18.10 बजे 18.05 बजे
  • बड़काकाना आद्रा मेमू 14.15 बजे 14.05 बजे

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): नरेंद्र मोदी सरकार के बजट में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशी

बदल गए इन ट्रेनों के नाम

  • 1 जुलाई से ब‌र्द्धमान हटिया पैसेंजर हटिया मेमू
  • गरबेता रांची पैसेंजर- खड़गपुर रांची मेमू
  • आद्रा बरकाकाना पैसेंजर, आद्रा बरकाकाना मेमू हो जाएगी