Advertisment

Holi 2019: होली पर घबराएं नहीं, रेलवे ने दी इन स्पेशल ट्रेनों की सौगात, आज ही करा लें रिजर्वेशन

यहां हम आपको स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Holi 2019: होली पर घबराएं नहीं, रेलवे ने दी इन स्पेशल ट्रेनों की सौगात, आज ही करा लें रिजर्वेशन

Holi special train होली स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

Advertisment

होली (Holi) का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में दूसरे राज्यों में रहने वाले लोगों ने घर जाने की पूरी तैयारी भी कर ली होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार होली के खास मौके पर भारतीय रेलवे ने भी पहले से तैयारी कर के रखी है, ताकि आप अपने घर समय से पहुंच सकें. आईआरसीटीसी (IRCTC) इस बार होली स्पेशल ट्रेन के बारे में पहले ही बता चुकी है. जो देश के अलग-अलग हिस्सों में चलेगी. नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट कर के इसकी जानकारी लोगों को दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सेवा का फायदा उठा सकें. आपको बता दें कि नई दिल्ली से बरौनी, चंडीगढ़ से गोरखपुर, लखनऊ से कोलकाता और आनंद विहार से कामाख्या समते कई रूटों पर ये होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं. होली स्पेशल ट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर ली जा सकती है और टिकट बुकिंग irctc.co.in पर की जा सकती है. यहां हम आपको स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं.

होली स्पेशल ट्रेन (Holi special train)

यह भी पढ़ें- Holi 2019: इस होली घर में ऐसे बनाएं गुलाल, जानें रंगों को बनाने की विधि

आनंद विहार से पटना
होली के लिए 16 मार्च से 23 मार्च के बीच चलने वाली यह ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से हर शनिवार को 12.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6 बजे पटना पहुंचेगी. इसके बाद पटना से ये ट्रेन उसी दिन शाम 7.35 पर रवाना हो कर आनंद विहार जाएगी.

नई दिल्ली से बरौनी
होली के लिए 12 मार्च से इस रेल सेवा की शुरूआत हो गई है जो कि 22 मार्च तक चलेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7.25 बजे ये ट्रेन चलेगी और अगले दिन बरौनी जंक्शन पर 7.45 बजे तक पहुंचेगी. इसके बाद बरौनी जंक्शन से ये ट्रेन बुधवार और शनिवार को शाम 9.35 पर चलेगी.

यह भी पढ़ें- Holi 2019: होली पर लेते हैं भांग तो कर लें ये तैयारी

चंडीगढ़ से गोरखपुर
होली के लिए चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच यह ट्रेन 14 मार्च से शुरू होगी और 21 मार्च (होली) के दिन तक इसकी सेवा मिल सकेगी. हर गुरुवार रात 11.15 पर रवाना होकर ये ट्रेन अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं गोरखपुर से शुक्रवार रात 10.10 बजे चलकर ये ट्रेन चंडीगढ़ आएगी.

आनंद विहार से कामख्या
रेलवे ने होली के लिए 13 मार्च से 20 मार्च तक इस ट्रेन को चलाया है. जिसकी सेवा हफ्ते में केवल एक दिन मिलेगी. बुधवार रात 11.45 बजे रवाना होकर ये ट्रेन शनिवार को कामख्या रेलवे स्टेशन से सुबह 5.35 पर वापसी करेगी.

यह भी पढ़ें- Holi 2019: इस होली घर में ऐसे बनाएं गुलाल, जानें रंगों को बनाने की विधि

हजरत निजामुद्दीन से पुणे जंक्शन
होली स्पेशल ये ट्रेन 12 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से रात 9.35 पर रवाना होगी और अगली रात पुणे पहुंचेगी. जबकि पुणे से ये ट्रेन गुरुवार को शाम 5.15 पर रवाना होगी. ये ट्रेन हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही चलेगी.

वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल (04612/04611)

 ट्रेन 10 से 24 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. कटरा से ट्रेन रात 23:30 बजे रवाना होकर लखनऊ होते हुए रात 1:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से 04611 प्रत्येक मंगलवार को 12 से 26 मार्च तक चलेगी.

नंगल डैम- लखनऊ होली स्पेशल (04502/04501) 

ट्रेन 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. ट्रेन नंगल डैम से रात 23:45 बजे से चलकर दोपहर 13:50 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी. वापसी में लखनऊ से ट्रेन (04501) 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. लखनऊ से रात 21:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 13:00 बजे नंगल डैम पहुंचेगी. ट्रेन रूप नगर, चंडीगढ़, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं बरेली स्टेशन पर भी रुकेगी.

यह भी पढ़ें- Holi 2019: विश्व प्रसिद्ध मथुरा की होली क्यों होती है खास, जानें कैसे पहुंच सकते हैं मथुरा

बठिंडा-वाराणसी वीकली स्पेशल (04998/04997) 

ट्रेन 10 से 24 मार्च तक हर रविवार को चलेगी. ट्रेन बठिंडा से रविवार रात 20:50 बजे रवाना होगी और सोमवार को 13:25 बजे लखनऊ और शाम 19:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन (04997) 11 मार्च से 25 मार्च तक हर सोमवार चलेगी. वाराणसी से रात 21:20 बजे छूटकर रात 21:20 बजे सुलतानपुर, रात करीब 3 बजे लखनऊ और अगली शाम 19:00 बजे बठिंडा पहुंचेगी. ट्रेन रामपुरा फूल, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद सहित कई अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी.

Source : Akanksha Tiwari

holi special train for bihar IRCTC Special Train holi Reservations holi train 2019 Holi Special train holi train news holi special train 2019 list
Advertisment
Advertisment
Advertisment