लॉन्ग वीकेंड पर भारतीय देते हैं विदेश जाने को तरजीह

इस साल करीब 15 लंबे सप्ताहांत होने हैं, जिसमें भारतीय पर्यटक घरेलू गंतव्यों की बजाय विदेशी स्थानों को तरजीह देते दिख रहे हैं।

इस साल करीब 15 लंबे सप्ताहांत होने हैं, जिसमें भारतीय पर्यटक घरेलू गंतव्यों की बजाय विदेशी स्थानों को तरजीह देते दिख रहे हैं।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
लॉन्ग वीकेंड पर भारतीय देते हैं विदेश जाने को तरजीह

इस साल करीब 15 लंबे सप्ताहांत होने हैं, जिसमें भारतीय पर्यटक घरेलू गंतव्यों की बजाय विदेशी स्थानों को तरजीह देते दिख रहे हैं। 

Advertisment

यात्रा सर्च इंजन 'कायक' के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति -अकेले या अपने दोस्तों या परिवार के साथ ऑनलाइन यात्रा की बुकिंग कर रहे हैं। यात्री अब अपनी यात्रा को घरेलू गंतव्यों तक न सीमित कर अब सप्ताहांत में विदेश यात्रा की भी बुकिंग को भी खूब तरजीह दे रहे हैं।

एक बयान में कहा गया कि इस मंच ने एक से 15 जनवरी तक खोजे गए यात्रा के रुझानों के आधार पर यात्रा आंकड़ों का विश्लेषण किया, जिसमें यात्रियों ने एक जनवरी से 31 दिसंबर तक छुट्टियों के लिए गंतव्य स्थानों की तलाश की है।

शोध में पता चलता है कि त्योहार के दौरान भी अब लोग पर्यटन पर जाना पसंद कर रहे हैं। उत्साही पर्यटक सबसे ज्यादा महाशिवरात्रि, होलिका दहन व गुड फ्राइडे के दौरान विदेश में जाने की योजना बना रहे हैं।

सप्ताहांत की 2018 की छुट्टियों के लिए सिंगापुर, दुबई व बैंकाक तीन सबसे लोकप्रिय गंतव्य स्थानों में शामिल हैं , जबकि घरेलू पर्यटक स्थलों में लोग गोवा, मुंबई व पोर्ट ब्लेयर व कोच्चि के सागर तटों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: डेस्टिनेशन वेडिंग का कर रहे हैं प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान



Source : IANS

long weekend travel weekend
      
Advertisment