प्राकृतिक सुंदरता का मालिक है इजरायल, बढ़ी भारतीय टूरिस्टों की संख्या

इजरायल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जनवरी से जून के बीच छह महीनों में 82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

इजरायल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जनवरी से जून के बीच छह महीनों में 82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
प्राकृतिक सुंदरता का मालिक है इजरायल, बढ़ी भारतीय टूरिस्टों की संख्या

इजरायल जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस साल जनवरी से जून के बीच छह महीनों में 82 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि में कुल 40,300 भारतीय पर्यटकों ने इजरायल का दौरा किया।

Advertisment

इजरायल में इस साल मई में 17,800 भारतीय पर्यटकों का आगमन हुआ जो साल 2015 के मई की तुलना में 115 फीसदी अधिक है।

इजरायल प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ एक ऐसा देश है जो धार्मिक पंरपरा के साथ नाइट लाइफ के लिए भी मशहूर है।

धार्मिक, ऐताहिसक धरोहरों और प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए आप उत्तरी इजरायल जा सकते है तो वहां की नाइट लाइफ के लिए आपको तेल अवीवी जाना पडेगा।

मेडिटेरियन कैपिटल ऑफ कूल के नाम से मशहूर तेल अवीवी खूबसूरत समुद्री घाटों, नाइट लाइफ, बेहतरीन फूड और यूनोस्को के कई मशहूर ऑर्किटेक्चर का मालिक है।

वहीं दक्षिण इजरायल पूरे देश का 50 फीसदी भू भाग है। यहां पर मौजूद डेड सी धरती की सबसे नीची जगह है। यह समुद्र तल से 424 मीटर नीचा है। इजरायल और जार्डन के बीच इस समुद्र को 'साॉल्ट सी' भी कहते है। यह समुद्र तल से 424 मीटर नीचा है।

वहीं देश की राजधानी यरूशेलम को यहूदी, ईसाई और इस्लाम तीनों धर्मों में पवित्र माना जाता है। यह शहर ईसा मसीह की कर्मभूमि थी और यहीं से हजरत मुहम्मद स्वर्ग गए थे।

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी है हाइपरटेंशन के शिकार तो खाने में शामिल करे ये तेल

Source : News Nation Bureau

Israel Travel
      
Advertisment