/newsnation/media/media_files/2024/10/24/8VTingbAYChVmNlTWAC6.jpg)
Diwali 2024 Tourist Place (Social Media)
Diwali 2024 Tourist Place: दिवाली का पर्व हर साल देश में बड़े घूम धाम से मनाया जाता है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल दिवाली का 31 अक्टूबर 2024 को तो कहीं 01 नवंबर को मनाया जाएगा. पूरे भारत देश में बनाया जाने वाला दीवाली का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. दिवाली का पर्व भगवान राम रावण पर विजय के बाद 14 साल वनवास लौटने की याद में मनाया जाता है. ऐसे में लोग इस अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ कई जगहों पर घूमने के लिए भी जाते हैं. अगर आप भी इस दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको इस लेख में भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे.
अयोध्या
जब दुनिया भर में दिवाली की सबसे अच्छे उत्सवों की बात आती है, तो भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या सबसे पहले आती है. अयोध्या में हर साल दिवाली पर सरयू नदी के तट पर सैकड़ों हज़ारों दीये जलाए जाते हैं. वहीं पिछले साल बात करें तो, लगभग 2.2 मिलियन दीये जलाए गए थे, दिवाली पर यह उत्सव जीवंत होता है. इस साल दीवाली पर अयोध्या और भी खास होने वाला है क्योंकि 'राम लला' को वर्षों बाद आखिरकार उनके आधिकारिक स्थान पर ले जाया गया है.
वाराणसी
देवों के देव महादेव की नगरी कहा जानें वाला यूपी का वाराणसी शहर दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. वाराणसी में दिवाली के दौरान आपको आध्यात्मिक स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिलेगा. जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. वाराणसी में दीवाली के दौरान गंगा नदी के किनारों के घाट पर हज़ारों दीयें जलाएं जाते हैं जिसका नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं होता है. ये नजारा आपके मन को मोह लेगी. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली गंगा आरती यहां का मुख्य आकर्षण केद्र है, जो कि भक्ति और प्रकाश का अद्भुत नजारा पेश करती है. ऐसे में यहां आप दीवाली के दौरान अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आ सकते हैं.
उदयपुर
प्राकृतिक सुंदरता और झीलों के शहर के नाम से जाना जानें वाला उदयपुर पूरे देश में फेमस है. उदयपुर दिवाली मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. यहां दीवाली के दौरान लोग आसमान में लालटेन और आतिशबाजी छोड़ते हैं, जिसका नजारा काफी मनमोहक होता है. दीवाली के उत्सव पर अद्भुत नजारा देखने के लिए पिछोला झील के किनारे ज़रूर जाएं. यहां की रोशनी से खूबसूरती से बेहद अलौकिक माहौल बनता है.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)