Advertisment

दिल्ली-NCR की इन जगहों पर आएगी फॉरेन वाली फील, देखिए Photos

दिल्ली की इन जगहों पर फॉरेन वाली फील आएगी. आइये ऐसी ही चार जगहें बताते हैं, साथ ही उनकी खासियत बताते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
delhi tourist place

delhi-tour( Photo Credit : news nation)

Advertisment

सस्ते में घूमे विदेश! दरअसल अगर आपका भी मन है विदेश घूमने का, वहां की लैविश लाइफ जीने का, वि देश वाली फील लेने का और वो भी बेहद ही सस्ते दाम में, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आज आपके लिए लेकर आए दिल्ली-NCR की ऐसी चार जगहें, जो न सिर्फ दिखने में विदेश जैसी है, बल्कि आपको हू-ब-हू विदेश जैसी फील भी देगी. बता दें कि ये जगहें पूरी तरह से फॉरेन थीम पर ही डेवलप की गई है... तो आइये बिना देरी के घूमने चलें सस्ते में विदेश और वो भी बिना दिल्ली-NCR के बाहर निकले...

दिल्ली का कनॉड प्लेस

Connaught Place का नाम सबने सुना है. इसे दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां करने के लिए बहुत कुछ है, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से लेकर पब तक, लैविश रेस्तरां से लेकर महंगी गाड़ियों तक हर एक नजारा ऐसा मानों फॉरेन में हो. बता दें कि यहां मौजूद सेंट्रल प्लाजा को जॉर्जियन थीम के आधार पर डेवलप किया गया है, जिससे आपको देश में ही विदेश वाली फीलिंग आएगी. दिल्ली के Connaught Place पर हर कोई एक बार जाना चाहता है. 

publive-image

किंगडम ऑफ ड्रीम्स 

दिल्ली-NCR में फॉरेन लाइफस्टाइल जीने का एक और ठिकाना है ग्रुरुग्राम. दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर मौजूद ग्रुरुग्राम लैविश लाइफ जीने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां किंगडम ऑफ ड्रीम्स घूमना बिल्कुल सपने जैसा है. यहां घूमते हुए आपको लगेगा ही नहीं कि आप इंडिया में हैं. 

publive-image

वेस्ट टू वंडर थीम पार्क

दूनिया के सात अजूबे एक साथ देखने के लिए दिल्ली के वेस्ट टू वंडर थीम पार्क जरूर जाएं. इस थीम पार्क में दुनिया के सात अजूबों को बड़ी ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया गया है. वो भी वेस्ट का इस्तेमाल करके, आप यहां जाकर बिल्कुल अलग-अलग देश की फील ले सकते हैं. 

publive-image

वेनिस मॉल

'द ग्रैंड वेनिस मॉल' यूं तो ये जगह नोएडा में है, मगर लुक हूबहू वेनिस का देता है. इटेलियन थीम पर बना ये मॉल पूरी विदेश वाली फील देता है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

delhi delhi tourist places दिल्ली टूरिस्ट प्लेस दिल्ली ट्रैवल प्लेसेस ट्रैवल टिप्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment