बिहार चुनाव : चुनाव आयोग ने विशेष मतदाता सत्यापन अभियान शुरू किया
Breaking News: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई झमाझम बारिश
विशाल भारत की प्रतिभाओं में राष्ट्रीय विकास के लिए छिपी हुई है क्रिएटिव एनर्जी : श्रीधर वेम्बू
यूएस ओपन बैडमिंटन: तन्वी शर्मा,आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में जगह पक्की
ZIM vs RSA: WTC चैंपियन साउथ अफ्रीका का जिम्बाब्वे में हुआ बुरा हाल, सिर्फ 55 रन पर गंवा दिए इतने विकेट
Shefali Jariwala Funeral: शेफाली जरीवाला का इस जगह किया जाएगा अंतिम संस्कार, जानिए पूरी डिटेल्स
Israel-Iran War Live: ईरान ने अपने सैन्य कमांडरों को दी विदाई, राजकीय समारोह का किया आयोजन
राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस: 29 जून का दिन आंकड़ों की ताकत और महालनोबिस के योगदान को समर्पित
सूर्यवंशी की आतिशी पारी, भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड को रौंदा

दिवाली पर चेन्नई के इस मंदिर में होते हैं माँ लक्ष्मी के दिव्य दर्शन, 8 स्वरूपों का भव्य संगम

चेन्नई (Chennai) का अष्टलक्ष्मी मंदिर (Ashtlakshmi Mandir) देवी लक्ष्मी के प्रमुख मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा की जाती है.

चेन्नई (Chennai) का अष्टलक्ष्मी मंदिर (Ashtlakshmi Mandir) देवी लक्ष्मी के प्रमुख मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा की जाती है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
ashtlakshmi mandir chennai

ashtlakshmi mandir chennai ( Photo Credit : News Nation)

भारत में कई मंदिर हैं और हर मंदिर की अपनी एक मान्यता है. ऐसे में दक्षिण भारत को मंदिरों का गढ़ माना जाता है. यहां कई देवी देवताओं के मंदिर हैं, जो हर तरफ काफी प्रसिद्ध हैं. इन मंदिरों के दर्शन के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. ऐसे में अगर बात हो चेन्नई के अष्टलक्ष्मी मंदिर की तो यह देवी लक्ष्मी के प्रमुख मंदिरों में से एक है. इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 रूपों की पूजा की जाती है. दिवाली के मौके पर यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है. अगर आप भी देवी दर्शन करना चाहते हैं तो दिवाली पर आ रही छुट्टियों पर आप यहां जाने का प्लान कर सकते हैं. चेन्नई जाने के बाद आप आसानी से इस मंदिर तक पहुंच सकते हैं. इस मंदिर को लेकर लोगों की अलग मान्यता है. जानते हैं समुद्र तट पर बसे इस मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब पनीर को फ्रेश रखना हुआ आसान, रंग और स्वाद बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये तरीके अनजान

1. महिलाएं करती हैं पूजा
बसंत नगर के समुद्र तट पर बना ये मंदिर 4 तलों में बना है, जिसमें देवी लक्ष्मी की अलग-अलग प्रतिमाएं स्थापित हैं. मंदिर के दूसरे तर पर देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है. यहां महिलाएं तेल से पूजा करती हैं और फिर माता की आरती उतारती हैं. बात हो मंदिर की खूबसूरती की तो समुद्र किनारे बसा ये मंदिर काफी सुंदर दिखता है.

2. मंदिर में क्या है खास
इस मंदिर में प्रतिमाएं घड़ी की सुइयों की दिशा में आगे बढ़ने पर दिखाई देती हैं. इसके अलावा मंदिर में भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की भी एक प्रतिमा है. कई लोग अपने विवाहित जीवन को खुशहाल बनाने के लिए यहां प्रार्थना करने आते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिवाली पर जब ऐसे बनाएंगे आलू की सब्जी Yummy, खाकर फुल हो जाएगी आपकी Tummy

3. क्या चढ़ाया जाता है
65 फीट लंबे और 45 फीट चौड़े इस मंदिर की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है. श्रद्धालू यहां पर कमल का फूल चढ़ाते हैं. इस मंदिर को श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती स्वामिगल की इच्छा पर बनाया गया था. मंदिरके गर्भगृह में 5.5 फीट लंबा ऊंचा गोल्ड प्लेटेड कलश नवनिर्मित किया गया है. 

4. कैसे पहुंचे
इसके लिए सबसे पहले चेन्नई पहुंचे इसके लिए हवाई जहाज या ट्रेन दोनों सुविधाओं में से किसी एक का सहारा लें। फिर चेन्नई से एक घंटे में इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता हैं.

Ashtalakshmi Temple Eight Forms of Lakshmi Ashtalakshmi Temple in Chennai Famous Lakshmi Temple in Chennai
      
Advertisment