/newsnation/media/media_files/DhTtOwmkzZ9m5Xb09PhI.jpg)
Best Tourist Places in September (Social Media)
Best Tourist Places in September: आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में हर कोई घूमने का शौकीन है, वहीं जो लोग घूमने के शौकीन होते हैं वो हमेशा एक के बाद एक ट्रिप प्लान करते रहते हैं, ऐसे लोग जब घर आते हैं तो उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो यात्रा करने की तैयारी हो जाएं और अपना सामान पैक करने की तैयारी कर लें, क्योंकि आज हम आपको सितंबर महीने में घूमने के लिए ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे जो बरसात के मौसम के बाद बेहद खूबसूरत लगती है. यहां की सुंदरता आपके मन को मोह लेगी
दमन और दीव
आप सितंबर के महीने में गुजरात के दमन दीप जा सकते हैं. इस द्वीप के समुद्र तट बेहद ही खूबसूरत है. यह जगह शांति, एकांत और सुकून की तलाश करने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इस जगह का आकर्षण इसके शानदार किले और चर्च हैं. इसके साथ ही आप यहां पर बहुत सी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे कि सिटी शॉपिंग, सेंट जेरोम किला, सोमन महादेव मंदिर, नानी दमन, दमन किला, जम्पोर बीच, जेट्टी गार्डन, लाइट हाउस, मिरासोल लेक गार्डन इत्यादि चीजों का आप मजा ले सकते हैं.
कुन्नूर
ऊटी और कुन्नूर दोनों ही जगह यात्रियों के लिए बेहद ही खूबसूरत जगह है. यहां आप सितंबर के महीने में घूमने के लिए आ सकते हैं. यहां की में कई घाटियां, वन्यजीव अभ्यारण्य और जल निकाय हैं, जो शांति, एकांत और सुकून प्रदान करते हैं. कुन्नूर पश्चिमी घाट का दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है. यह 1930 मीटर की पैदल दूरी पर और ऊटी से सिर्फ 19 किमी दूर स्थित है.इस हिल स्टेशन की शांति इसे भारत में सितंबर में घूमने के लिए एक बेहद खास स्थान बनाती है. कुन्नूर में वाटरफॉल के मनोरम दृश्य और ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं.
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
जम्मू और कश्मीर
पृथ्वी पर स्वर्ग के रूप में जाना जाने वाला जम्मू और कश्मीर का श्रीनगर का झेलम नदी सितंबर में घूमने वालों के लिए बेहद ही अच्छी जगह है.भारत के कुछ बेहतरीन मुगल-युग उद्यानों का घर, प्रमुख आकर्षणों में निशात बाग, शालीमार बाग और चश्मा-ए-शाही गार्डन शामिल हैं. साथ ही यहां का व्यंजन पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां का कश्मीरी शॉल, कश्मीरी सेब और सूखे मेवे भी काफी प्रसिद्ध है जिसे आप लाल चौक बाजार से खरीदा सकते हैं.