बारिश के मौसम में दिल्ली के पास घूमें इन खास जगहों पर, खूबसूरती मोह लेगी मन!

Best Tourist Place : बरसात के मौसम में घूमने के लिए हरियाणा परफेक्ट जगह है. आइए जानते हैं हरियाणा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां जाने के बाद आपका लौटने का मन नही करेगा. आज हम आपको हरियाणा के आसपास की कई खूबसूरत जगहों का दीदार कराते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
tourist place

Best Tourist Place of Haryana (Social Media)

Best Tourist Place of Haryana: अगर आप भी मानसून के मौसम में ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, इस बार आप दिल्ली के पास हरियाणा का प्लान कर सकते हैं. हरियाणा एक ऐसा राज्य है, जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक स्थलों और प्रकृति के खूबसूरत नजारे से भरा हुआ है. बरसात के मौसम में घूमने के लिए हरियाणा परफेक्ट जगह है. आइए जानते हैं हरियाणा की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां जाने के बाद आपका लौटने का मन नही करेगा. आज हम आपको हरियाणा के आसपास की कई खूबसूरत जगहों का दीदार कराते हैं. 

Advertisment

करनाल झील

हरियाणा का करनाल झील ऐतिहासिक और पर्यटक जगहों में एक है. इस झील को लेकर मान्यता है कि महाभारत काल में महान योद्धा कर्ण द्वारा इसकी स्थापना की गई थी. जानकारी के मुताबिक, करनाल शहर की स्थापना भी कर्ण द्वारा ही गई थी. यह झील करनाल के साथ हरियाणा में बेहद ही फेमस जगह है. यहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. इस झील से कुछ ही दूरी पर स्थित यमुना कैनल है जो कि पर्यटकों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है.

जल महल

हरियाणा के नारनैल जनपद में स्थित जल महल पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस ऐतिहासिक महल का निर्माण शाह कुली खान द्वारा करवाया गया था. पानीपत के युद्ध के बाद इस जल महल का निर्माण किया गया था. उस समय लगभग 11 एकड़ के विशाल भूखंड था.

महम की बावड़ी
हरियाणा के रोहतक जिले में मौजूद महम की बावड़ी भारत के फेमस बावड़ियों में से एक है. इसका निर्माण शाहजहां काल में हुआ था. जानकारी के मुताबिक, इस बावड़ी की लम्बाई लगभग 2 सौ से अधिक और चौड़ाई 90 फुट से भी अधिक है. इसके अंदर जाने के लिए आपको लगभग 108 सीढ़ियां से जाना होगा हैं. इसे देखने के लिए दूर- दूर से लोग यहां आते हैं.

रानी तालाब

हरियाणा के जींद में मौजूद रानी तालाब एक ऐतिहासिक जगह होने के साथ-साथ जींद की शान भी है. इस रानी तालाब का निर्माण अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के तर्ज कर किया है. इसका निर्माण राजा रघुवीर सिंह ने करवाया था. माना जाता है कि इस तालाब का निर्माण रानी के स्नान के लिए बनवाया गया था. इस तालाब के बीच में एक मंदिर भी है. जिसे देखने के लिए दूर- दूर से लोग यहां आते हैं.

सिर्फ 3 महीने मिलता है यह फल, हार्ट समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण!

मटिया किला

हरियाणा के पलवल में स्थित मटिया किले का निर्माण मध्य काल में किया गया था. मटिया किले के अंदर कई मकबरा मौजूद है. इस महल को अफगान कला का बेहतरीन नमूना भी माना जाता है। हालांकि, फोर्ट के कई हिस्से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं. पलवल में घूमने के लिए यह एक अच्छी जगह है. जिसे देखने के लिए दूर- दूर से लोग यहां आते हैं.

Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है मशीन?...जानें सबकुछ!
best tourist places for monsoon Best Tourist Place best tourist place in monsoon best tourist place in india Best Tourist Places
      
Advertisment