/newsnation/media/media_files/2025/12/19/top-10-coldest-cities-in-india-2025-12-19-11-56-11.jpg)
Top 10 Coldest Cities In India
Top 10 Coldest Cities of India: देशभर में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है. कुछ शहर ऐसे हैं, जहां पारा जीरो डिग्री या उससे भी नीचे पहुंच जाता है. कड़ाके की ठंड के कारण आम जीवन प्रभावित हो जाता है. इन्हीं वजहों से इन जगहों को भारत के सबसे ठंडे शहरों में गिना जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कहां हैं वो जगह.
भारत की ये 10 सबसे ठंडी जगह
मनाली
मनाली सर्दियों में बर्फ की चादर ओढ़ लेता है. यहां भारी बर्फबारी होती है. रात के समय तापमान जीरो के आसपास पहुंच जाता है. ठंड के बावजूद यहां पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ रहती है. लोग बर्फ देखने और घूमने आते हैं.
कुलगाम
कश्मीर का कुलगाम बेहद ठंडा इलाका माना जाता है. रात में तापमान काफी नीचे चला जाता है. ठंड इतनी तेज होती है कि लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं. रोजमर्रा के कामों पर भी इसका असर पड़ता है.
गंगटोक
गंगटोक में सर्दियों के दौरान मौसम तेजी से बदलता है. सुबह हल्की ठंड रहती है. लेकिन शाम होते-होते तापमान तेजी से गिर जाता है. ठंडी हवाएं यहां की ठंड को और बढ़ा देती हैं.
धर्मशाला
धर्मशाला में सर्दियों में कड़ाके की ठंड पड़ती है. रात के समय तापमान काफी कम हो जाता है. मौसम अक्सर करवट बदलता रहता है. ठंड और कोहरे के कारण लोगों को परेशानी होती है.
बारामूला
बारामूला में ठंड का असर लंबे समय तक रहता है. लगातार गिरते तापमान से सड़कों पर फिसलन बढ़ जाती है. जनवरी का महीना यहां सबसे ज्यादा ठंडा माना जाता है.
श्रीनगर
श्रीनगर की सर्दी पूरे देश में मशहूर है. यहां तापमान इतना गिर जाता है कि डल झील तक जम जाती है. चारों तरफ बर्फ नजर आती है. ठंड के कारण जनजीवन काफी प्रभावित होता है.
सोपोर
सोपोर में सर्दियों में हर ओर बर्फ और ठंडी हवाएं चलती हैं. भारी बर्फबारी के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. ठंड यहां लोगों की दिनचर्या को धीमा कर देती है.
ख्वाजा बाग
ख्वाजा बाग बारामूला जिले का ही हिस्सा है. यहां ठंड सबसे ज्यादा असर दिखाती है. पाइपों में पानी तक जम जाता है. रोजमर्रा के काम करना चुनौती बन जाता है.
दार्जिलिंग
दार्जिलिंग में सर्दियों में ठंड काफी बढ़ जाती है. यहां ठंडी हवाओं के साथ कभी-कभी बर्फबारी भी होती है. तापमान गिरने से पूरा इलाका ठंड की चपेट में आ जाता है.
बांदीपुरा
बांदीपुरा में वुलर झील के कारण ठंड और ज्यादा महसूस होती है. ठंडी हवाएं पूरे इलाके को जकड़ लेती हैं. सर्दियों में यहां का तापमान काफी नीचे चला जाता है.
यह भी पढ़ें: महिलाओं को कौन-सी उंगली में अंगूठी पहननी चाहिए? किस उंगली का क्या मतलब होता है?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us