करवा चौथ पर रॉयल लुक पाने के लिए ड्रेस के साथ इस तरह कैरी करें नेकलेस

Karva Chauth 2024: इस करवा चौथ हम आपको ऐसे ज्वैलरी हैक बताने जा रहे हैं जिससे आपको एकदम रॉयल लुक मिलेगा. आप इसे किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर पाएंगी.

author-image
Neha Singh
New Update
_नेकलेस मेन

Karwa Chauth Necklace

Karva Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार आज भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शादीशुदा हिंदू महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला यह एक खास त्योहार है. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए पूरा दिन निर्जला व्रत रखती हैं. रात में चांद और पति का चेहरा देखकर व्रत खोलती हैं. करवाचौथ के दिन महिलाएं साड़िया और ढेर सारी ज्वैलरी पहनती हैं. इस करवा चौथ हम आपको ऐसे ज्वैलरी हैक बताने जा रहे हैं जिससे आपको एकदम रॉयल लुक मिलेगा. आप इसे किसी भी तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर पाएंगी. इसके साथ ही बाद में भी किसी भी फेस्टिवल में इनका इस्तेमाल कर सकती हैं.

Advertisment

_नेकलेस

पेस्टल कलर नेकलेस

पेस्टल कलर नेकलेस

आजकल सोबर कलर कॉम्बिनेशन काफी चर्चा में है. इनमें आप हल्के रंग यानी पेस्टल शेड्स के डिजाइन वाली ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं. ऐसे में आप गले में खूबसूरत जेम और बीड्स के डिजाइन वाला यह चोकर ट्राई कर सकती हैं. साथ में स्टड्स इयररिंग्स आपके लुक में जान डालेंगे.

पर्ल डिजाइन नेकलेस

पर्ल डिजाइन नेकलेस

स्टेटमेंट और एलिगेंट लुक के लिए सबसे ज्यादा और एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पर्ल ज्वेलरी रहती है. वहीं पर्ल ज्वेलरी को सबसे ज्यादा ब्लैक कलर के कपड़ों के साथ में पहनना पसंद किया जाता है. चोकर में इसमें आप बारीक पर्ल मोती के साथ मीनाकारी स्टोन डिजाइन वाले फैंसी और स्टाइलिश चोकर को गले में पहन सकती हैं.

कुंदन डिजाइन नेकलेस

कुंदन डिजाइन नेकलेस

कुंदन एवरग्रीन पसंद किया जाने लगा है. इसमें आपको काफी तरह के साइज और डिजाइन देखने को मिल जाएंगे. मीनाकारी से लेकर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन तक के साथ में इसे पहनना पसंद किया जाता है. सबसे ज्यादा इसमें ग्रीन और मैरून स्टोन वर्क ज्वेलरी के साथ गोल्डन कलर के टच वाली ज्वेलरी पहनी जाती है.

इसे भी पढ़ें: Karva Chauth 2024: छोटे बालों में बनाएं जूड़ा, ट्रेडिशनल लुक में लगेंगे चार-चांद

Karwa Chauth Necklace Pastel Necklace Kundan Necklace Pearl Choker Ethnic Necklace Designs Karva Chauth 2024
      
Advertisment