OYO में दनादन होता ये काम, जिंदगी भर पछताने से अच्छा है कि सेफ्टी के लिए अपनाएं ये तरीका

हम सभी कभी छुट्टियां मनाने तो कभी किस काम से शहर से बाहर जाते हैं, इस दौरान कहीं ठहरने के लिए अक्सर OYO Rooms या hotel में कमरा बुक करते ही हैं.

हम सभी कभी छुट्टियां मनाने तो कभी किस काम से शहर से बाहर जाते हैं, इस दौरान कहीं ठहरने के लिए अक्सर OYO Rooms या hotel में कमरा बुक करते ही हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
OYO Rooms

OYO Rooms

OYO Rooms: अगर आप भी अक्सर ट्रैवल करते रहते हैं और दूसरे शहरों में जाकर ठहरने के लिए रूम बुक करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. हम सभी कभी छुट्टियां मनाने तो कभी किस काम से शहर से बाहर जाते हैं, इस दौरान कहीं ठहरने के लिए अक्सर OYO Rooms या hotel में कमरा बुक करते ही हैं. लेकिन कई बार हम ऐसी छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं जो हमारी प्राइवेसी, सेफ्टी और बैंक बैलेंस के लिए खतरनाक हो सकती हैं. इन दिनों OYO में दनादन ये काम हो रहा है. होटल में चेक इन करते समय रूम बुकिंग के लिए हमसे आधार कार्ड मांगा जाता है. ऐसे में लगभग सभी लोग बिना सोचे समझे होटल वालों को अपना ओरिजनल आधार कार्ड दे देते हैं.लेकिन क्या आपको पता है आपका ऐसा करना कितनी खतरनाक हो सकता है. इससे आप बहुत बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. इससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

OYO Hotel में जाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

Advertisment

अगर आप OYO या फिर कोई दूसरा होटल बुक करते हैं तो कभी भी अपना ओरिजनल आधार कार्ड नहीं देना चाहिए.इससे न केवल आपके पर्सनल डेटा के लीक होने का खतरा रहता है बल्कि आपके साथ फाइनेंशियल फ्रॉड भी हो सकता है. 

OYO में बुकिंग के लिए क्या करें ? (How to book in OYO)

अगर आप OYO में बुकिंग कराते हैं तो आपको बुकिंग के लिए आपको हमेशा Masked Aadhaar Card का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इससे पहले ये जानते हैं कि Masked Aadhaar Card क्या होता है? 

 ब्लर कर दी जाती है जानकारी 

Masked Aadhaar Card आपके ओरिजनल आधार कार्ड का डुप्लीकेट वर्जन होता है. जब आप इसको क्रिएट करते हैं तो यह आपके आधार कार्ड में लिखे शुरुआती 8 अंको को पूरी तरह से ब्लर कर देता है. Masked Aadhaar Card में आपको आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं. शुरुआती नंबर ब्लर होने से आपका आधार कार्ड पूरी तरह से सेफ हो जाता है और न ही इसका कोई गलत इस्तेमाल कर पाएगा. 

Masked Aadhaar Card कैसे करें डाउनलोड? 

  • Masked Aadhaar Card  के लिए Uidai की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • वेबसाइट पर दिख रहे ‘माय आधार’ के ऑप्शन पर ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड का नंबर भर कर कैप्चा को भरना होगा. 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाएगा.
  • OTP डालकर आपको वेरिफिकेशन के प्रॉसेस को पूरा करना होगा. 
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा, इस पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप Masked Aadhaar Card डाउनलोड करना चाहते हैं? इसके लिए आपको
  • एक बॉक्स मिलेगा इस पर क्लिक कर दें. 
  • अब आप आसानी से मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें : Premanand Maharaj: खाने के बाद अब प्रेमानंद महाराज का पानी भी छूटा, डॉक्टर्स ने दी ये चेतावनी

oyo hotels rooms hotel rooms safety hotel rooms oyo hotel rooms hotel rooms privacy How to book in OYO
Advertisment