सेक्सुअल प्लेजर के लिए लोग कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. जिसके जरिए कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. जिसके लिए डॉक्टर्स भी कंडोम इस्तेमाल करके सेफ शारीरिक संबंध की सलाह देते हैं. जिससे कि मेल स्पर्म फीमेल यूट्रस में नहीं जा पाता है और अनचाही प्रेग्नेंसी से बचा जा सकता है. वहीं हाल ही में राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि देश में सबसे ज्यादा कंडोम किस राज्य में इस्तेमाल होता है. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में फिजिकल रिलेशन के दौरान कंडोम के इस्तेमाल में कमी आई है.
इस राज्य में होता है इस्तेमाल
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य विभाग की ओर से साल 2021-22 में एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे में पाया गया कि भारत में सबसे ज्यादा कंडोम का इस्तेमाल दादरा नगर हवेली में किया जाता है. यहां पर लोग कंडोम का महत्व समझते हैं और भारत के किसी भी दूसरे राज्य से ज्यादा यहां पर कंडोम खरीदे और इस्तेमाल किए जाते हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है, जहां पर सबसे ज्यादा कंडोम खरीदा जाता है. रिपोर्ट की मानें तो दादरा नगर हवेली में 10,000 कपल्स में से 993 कपल्स कंडोम का इस्तेमाल करते हैं.
इतने लोग यूज करते है
इसके बाद दूसरे राज्यों में इसको लेकर सर्वे किया गया था. जिसमें हर उम्र के 10,000 कपल्स से बात की गई. इसके अनुसार दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश का नाम आता है. यहां पर 10,000 में 978 कपल्स कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. इस लिस्ट में कर्नाटक का नंबर सबसे खराब रहा है. कर्नाटक में 10,000 में से सिर्फ 307 कपल्स की इसका यूज करते हैं. वहीं पुडुचेरी में 10,000 में से 960, गुजरात में 430, पंजाब में 895, हिमाचल प्रदेश में 567, राजस्थान में 514, चंडीगढ़ में 822 और हरियाणा में 685 कपल्स ही कंडोम इस्तेमाल करते हैं.
एचआईवी के आंकड़े
इस रिपोर्ट की मानें तो देश में औसतन हर साल 33.07 करोड़ लोग कंडोम खरीदते हैं, जिसमें से यूपी में हर साल 5.3 करोड़ कंडोम खरीदे जाते हैं. अब एचआईवी आंकड़ों की भी बात कर लेते हैं. सरकारी आंकड़ों की मानें तो भारत में 2019 में एचआईवी की रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश में 0.69% तेलंगाना 0.49%, कर्नाटक 0.47%, दिल्ली 0.41%, महाराष्ट्र 0.36%, पुडुचेरी 0.35% पंजाब 0.27%, दादरा और नगर हवेली 0.23%, तमिलनाडु 0.23 केस थे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.