अमीर बनने के लिए लोगों को लगता है कि सिर्फ मेहनत और किस्मत की जरूरत होती है, लेकिन ऐसा नहीं होता है. इसके अलावा भी कई चीज ऐसी होती है जो कि इंसान को अमीर बनाती है और गरीब आदमी गरीब ही रह जाता है. वहीं हर कोई इस दुनिया में बेशुमार दौलत कमाना चाहता है. अमीर और सफल लोगों के सोचने का नजरिया बाकी लोगों से काफी अलग होता है. जिसके लिए वो खुद को निखार लेते हैं और बाकी लोग परिस्थिति से लड़ते-लड़ते थक जाते हैं.
पैसा बनाना
जो मिडिल क्लास लोग होते है वो पैसा बनाने की जगह पैसा बचाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वहीं जो अमीर होते हैं उनका फोकस पैसा बनाने का होता है. वहीं मिडिल क्लास घरों में उनके पैसे बैंक के खातों में जमा हो जाते हैं. वहीं अमीर लोग पैसे का इस्तेमाल शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड्स, स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं.
स्किल्स पर ध्यान देना
जितने भी अमीर लोग होते हैं वो नई-नई चीजें सीखते रहते है. सभी ने सेल्फ लर्निंग के जरिए नई-नई स्किल्स सीखीं और अपने काम में महारथ हासिल की. आपको अमीर बनने के लिए आपको खुद को टाइम के साथ अपडेट करना होगा और नई-नई स्किल्स सीखते रहना होगा और उनमें खुद को बेहतर बनाना होगा.
कंफर्ट जोन
अमीर या सफल लोग हमेशा अपने कंफर्ट जोन से बाहर खुद को पुश करते हैं. ये लोग रिस्क लेते है और इन लोगों में नई चीजें ट्राई करने की एक्साइटमेंट रहती है. ये एक एटीट्यूड के साथ कमबैक करते हैं. वहीं मिडिल क्लास लोग अक्सर अपने कंफर्ट जोन में रहना पसंद करते हैं. दो वक्त की रोटी, मकान और एक स्टेबल नौकरी; उनकी सारी उम्र के लिए काफी होती है.
अमीर और गरीब लोग
अमीर लोगों और मिडिल क्लास लोगों की सोच और नजरिए में काफी फर्क होता है. अमीर लोगों को हर चीज में नंबर दिखता है. अमीर लोग अपना समय, पैसा और एनर्जी को नंबर में नापते हैं. वहीं उनके डिसीजन भी डेटा, फैक्ट और नंबर पर बेस्ड होते हैं. वहीं गरीब लोगों के लिए इमोशन ज्यादा महत्व रखता है. वो अपने फैसले भी इसी के आधार पर लेते हैं.
नेगेटिव सोच
अमीर और गरीब आदमी की सोच का अंतर ही यहीं से शुरू होता है. जहां अमीर लोग पैसे को बुराई नहीं बल्कि एंजॉय करने के साधन के रूप में देखते हैं वहीं गरीबों की सोच इसके प्रति बहुत नेगेटिव होती है. वो अक्सर इसे हाथ का मैल बताते हैं, पैसा सब कुछ नहीं होता या पैसा हर किसी के नसीब में कहां; ऐसी नेगेटिव बातें कहते हैं. जब पैसों को ले कर माइंडसेट और बिलीफ सिस्टम ही ठीक नहीं होगा, तो इसे कमाने की मोटिवेशन और हिम्मत कहां से मिलेगी. इसलिए पैसा कमाना है तो पहले इसके लिए एक पॉजिटिव सोच रखना सीखें और इसे बुराई नहीं जिम्मेदारी की तरह देखें.