प्रेग्नेंसी में महिलाओं के लिए ये आसन बना सकता है आसान, कई समस्याओं से दिलाएगा निजात

गर्भवती महिलाओं के लिए योग एक प्राकृतिक वरदान साबित हो सकता है. आइए जानते हैं एक ऐसा ही असरदार योगासन जो माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए योग एक प्राकृतिक वरदान साबित हो सकता है. आइए जानते हैं एक ऐसा ही असरदार योगासन जो माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Yogasanas For Pregnant Women

Yogasanas For Pregnant Women

YogasanasForPregnantWomen:कहते हैं कि बच्चे को जन्म देने के समय माताओं को 206 हड्डियों के टूटने जैसा दर्द होता है. हालांकि, उसके पहले का भी सफर आसान नहीं होता है क्योंकि गर्भावस्था में महिलाओं को कई शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, लेकिन योगासन इसमें बड़ा सहारा बन सकता है. ऐसे ही एक योगासन के बारे में भारत सरकार का आयुष मंत्रालय जानकारी देता है और भद्रासन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है.

Advertisment

वरदान से कम नहीं ये YogasanasForPregnantWomen

भद्र’ शब्द का अर्थ ‘दृढ़,’ ‘सज्जन,’ या ‘सौभाग्यशाली’ होता है. यह आसन शरीर को मजबूत बनाता है और मस्तिष्क को स्थिरता प्रदान करता है. खासकर गर्भवती महिलाओं और मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द से जूझ रही महिलाओं के लिए यह वरदान से कम नहीं है. आयुष मंत्रालय के अनुसार, भद्रासन का नियमित अभ्यास गर्भावस्था के समय को आसान बनाता है, जिससे प्रसव आसान हो सकता है. यह आसन महिलाओं को मासिक धर्म के समय होने वाले असहनीय पेट दर्द, ऐंठन से भी राहत दिलाता है. साथ ही, यह शरीर को मजबूती भी देता है और मन को शांत रखता है. गर्भावस्था में होने वाली कमर दर्द, थकान और तनाव जैसी समस्याओं में भी यह प्रभावी साबित होता है.

कैसे करें भद्रासन का अभ्यास? 

योग एक्सपर्टभद्रासन का अभ्यास कैसे करें? इस विषय में विस्तार से जानकारी देते हैं. भद्रासन करने के लिए सबसे पहले जमीन पर चटाई बिछाकर बैठें. दोनों पैरों को सामने की ओर फैलाएं. अब घुटनों को मोड़कर पैरों के तलुए को आपस में जोड़ें. एड़ियां पेट के पास लाएं और हाथों से पैरों को पकड़कर रखें. इस दौरान पीठ और गर्दन को सीधा रखें और आंखें बंद कर गहरी सांस लें और छोड़ें. शुरुआत में 1-2 मिनट तक इस आसन में रहें, धीरे-धीरे समय बढ़ाएं.

इन समस्याओं से मिलता है छुटकारा

महिलाओं के लिए भद्रासन कई तरह से फायदेमंद है. पीरियड्स के दौरान पेट में ऐंठन और दर्द को भी कम करने में सहायक है. यह रीढ़ की हड्डी को लचीला रखता है और कब्ज जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है. भद्रासन न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी उपयोगी है. यह तनाव मुक्ति में भी सहायक है. हालांकि, गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर या योग विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही अभ्यास करना चाहिए. किसी भी योगासन से पहले चिकित्सक की सलाह जरूरी है.

यह भी पढ़ें: थायरॉइड की वजह से मांसपेशियों और जोड़ों में होता है दर्द? तो न करें इग्नोर, वरना हो सकती है ये समस्याएं

Yogasanas For Pregnant Women Late Pregnancy Tips healthy pregnancy tips for working women Pregnancy Tips healthy pregnancy tips Fertility Yoga
Advertisment