/newsnation/media/media_files/2025/02/25/aV5nj6tFDmS8nuq4twmk.jpeg)
कोल्हापुरी चप्पल Photograph: (Social Media)
Fashion Tips: कोल्हापुरी चप्पल सदा ही एवरग्रीन रहती है. ये स्टाइल काफी पुराना है और ना जानें कितने ही सालों से यह ट्रेंड चलता आ रहा है. लेटेस्ट फैशन और ट्रेंड्स के चलते महिलाएं अपना लुक कस्टमाइज करती रहती हैं. कोल्हापुरी चप्पल देखने में काफी एथनिक और क्लासी नजर आती है. आइए आज हम आपको कुछ कोल्हापुरी चप्पल के डिजाइन बताएंगे जो कि आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं.
हैंडक्राफ्टेड कोल्हापुरी चप्पल
अगर आप सिंपल कोल्हापुरी चप्पल नहीं चाहती हैं और उसमें कुछ क्रिएटिव टच देना चाहती हैं, तो आप हैंडक्राफ्टेड कोल्हापुरी चप्पल ट्राई कर सकती हैं. इसको आप कुर्ती के साथ पहन सकती हैं.
फ्रिल वर्क वाली कोल्हापुरी चप्पल
इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के लिए कोल्हापुरी चप्पल खरीद सकती हैं. यह काफी ज्यादा ट्रेंड में है और सुंदर भी लगती है. यह डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. आप इन चप्पल को जींस के साथ कैरी कर सकती हैं.
फ्लोरल वर्क वाली कोल्हापुरी चप्पल
यह डिजाइन काफी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक है. यह डिजाइन भी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. आप इसे सूट सलवार के साथ पहन सकती हैं.
बीड्स वाली कोल्हापुरी चप्पल
बीड्स वाली कोल्हापुरी चप्पल को आप जींस से लेकर कुर्ती के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं. यह भी आपको आसानी से मार्केट में मिल जाती है.
मल्टीकलर और प्रिंटेड कोल्हापुरी चप्पल
आप ऑफिस लुक के लिए मल्टीकलर और प्रिंटेड कोल्हापुरी चप्पल को ट्राई कर सकती है. इसमें फ्लोरल प्रिंट, एथनिक डिज़ाइन और कलरफुल स्ट्रैप्स होते हैं, जो आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बना देते हैं.
गोल्डन और सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल
अगर आप कुछ और ट्राई करना चाहती हैं तो आप गोल्डन और सिल्वर कोल्हापुरी चप्पल को ट्राई कर सकती है. यह आपको एथनिक आउटफिट्स बल्कि मॉर्डन ड्रेसेस के साथ भी शानदार लगती है. कोल्हापुरी चप्पल न केवल ट्रेडिशनल लुक देती है, बल्कि यह ऑफिस वियर के लिए भी एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल ऑप्शन है.
प्लेटफॉर्म हील कोल्हापुरी चप्पल
जो महिलाएं हील पहनना पसंद करती हैं, लेकिन कम्फर्ट भी चाहती हैं, उनके लिए प्लेटफॉर्म हील कोल्हापुरी चप्पल बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. यह साड़ी, लॉन्ग कुर्ती और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ शानदार लुक देती है.
ये भी पढ़ें- शॉपिंग करते वक्त होती है थकान तो इन टिप्स से मिलेगी मदद, दिखेंगे कूल और स्टाइलिश