ये हैं दिल्ली की Most Haunted Place, जानें से पहले जरूर सोच लें 1 बार
काफी लोगों को घूमने का शौक होता है. वहीं कई लोग धार्मिक जगह, एडवेंचर जगह तो कोई डरावनी जगह जाने का शौक रखता है. वहीं आज हम आपको दिल्ली की ऐसी कुछ खौफनाक जगहों के बारें में बताएंगे. जहां जाकर आपकी भी रुह कांप जाएगी.
दिल्ली कैंटोनमेंट सबसे ज्यादा डरावनी जगहों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि यहां पर आज भी भूत प्रेत का साया है. लोगों की मान्यता के अनुसार यहां एक औरत सफेद साड़ी में आज भी आती है.
2/5
दिल्ली का भूली भटियारी महल. यह दिल्ली के केंद्रीय रिजर्व फॉरेस्ट में एक इमारत में बना हुआ है. वहीं लोगों की मान्यता के अनुसार यहां पर भटियारी नाम की एक महिला की मौत हुई थी.
3/5
दिल्ली का खूनी दरवाजा दिल्ली की सबसे खौफनाक जगहों में से एक माना जाता है. यहां पर तीन राजकुमारियों को मारा था और यहां आज भी लोगों की रोने और चीखने की आवाज आती है.
Advertisment
4/5
दिल्ली का मालचा महल भी डरावनी जगहों में से एक है. यह दिल्ली के दक्षिण में मौजूद है. इस महल में एक राजकुमारी ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से इस महल में कोई नहीं जाता है.
5/5
दिल्ली में मौजूद फिरोज शाह कोटला किला भी काफी डरावनी जगहों में शामिल है. यहां पर गुरुवार को मोमबत्तियां जलती हुई दिखती है.