Advertisment

Teachers Day 2024: इस टीचर्स डे पर बनना चाहते है टीचर का फेवरेट, तो दें ये युनिक गिफ्ट

Teachers Day 2024: माता-पिता के बाद हमारे गुरु का हमारे जीवन में काफी योगदान होता है. इन्हीं गुरु को सम्मान देने के लिए हम हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान (3)

Teachers Day 2024

Teachers Day 2024: हमारे भारत में गुरु को भगवान माना जाता है. वहीं हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इसके साथ ही पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती भी मनाई जाती है. वहीं टीचर बच्चों को ज्ञान के अलावा जीवन की काफी सारी बातें भी सिखाता है. वहीं आपने सुना होगा कि ज्यादातर सफल लोगों के पीछे एक टीचर का हाथ जरूर होता है. जो कि उसका हर कदम में साथ देता है. वहीं इन टीचर्स को सम्मान देने के लिए हम हर साल टीचर्स डे मनाते हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक हर जगह टीचर्स डे बच्चे बड़े ही उत्साह से मनाते है. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट बताने वाले है. जिनसे आप अपनी टीचर के फेवरेट बन सकते हैं. 

Advertisment

इंडोर प्लांट्स 

आप अपने टीचर को इंडोर प्लांट्स दे सकते हैं. यह काफी युनिक है और यह आपकी टीचर को भी काफी पसंद आने वाला है. 

कस्टमाइज्ड गिफ्ट 

आप अपने टीचर को कस्टमाइज्ड गिफ्ट दे सकते हैं. ये इन दिनों काफी ट्रेंज में भी है. ये आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कम पैसों में मिल सकते हैं. 

मां सरस्वती की मूर्ती 

आप मां सरस्वती की मूर्ती भी दे सकते हैं. मां सरस्वती को विघा की देवी माना जाता है. टीचर के लिए इससे अच्छा कोई गिफ्ट नहीं हो सकता हैं. 

पेन बॉक्स 

आप अपनी टीचर को पेन बॉक्स भी गिफ्ट दे सकते हैं. ये आपके बजट में भी होगा. 

किताब 

Advertisment

आप अपने टीचर को किताबें दे सकते हैं. आप अपनी टीचर को उसकी पसंद की किताबें दे सकते हैं. 

कॉफी मग 

इसके अलावा आप अपने टीचर को कॉफी मग भी दे सकते हैं. इससे आपके टीचर आपको हमेशा याद रखेंगें. 

मेकअप प्रोडक्ट 

अगर आपकी फीमेल टीचर है तो आप उन्हें मेकअप प्रोडक्ट भी दे सकते हैं. जिससे आप अपनी टीचर के फेवरेट बन जाएंगे. 

वॉच 

आप अपने टीचर को वॉच भी गिफ्ट में दे सकते हैं. यह हर किसी को पसंद आती है. 

फोटो फ्रेम 

आप अपनी टीचर को फोटो फ्रेम भी दे सकते हैं. इससे आपकी टीचर को आप हमेशा याद रहेंगे. 

पेन स्टेंड 

आप अपने टीचर को पेन स्टेंड भी गिफ्ट कर सकते हैं. टीचर के लिए इससे बढ़िया गिफ्ट तो कुछ नहीं हो सकता है. 

 

 

 

 

 

 

 

international teachers day happy teachers day Teachers Day 2024 5 september teachers day
Advertisment